इन्दौर। खजराना स्थित सिद्धि विनायक गणेश मंदिर पर दस दिवसीय गणेश चतुर्थी महोत्सव का शुभारंभ बुधवार, 31 अगस्त को सुबह 10 बजे मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर मनीष सिंह तथा निगमायुक्त एवं मंदिर प्रबंधन समिति की सदस्य श्रीमती प्रतिभा पाल के आतिथ्य में ध्वजा पूजन के साथ होगा।
इस मौके पर गणेशजी को बेशकीमती आभूषण भी पहनाकर उनका श्रृंगार किया जाएगा। आज रात को गणेशजी को सभी आभूषण पहना दिए गए हैं। भक्त मंडल की ओर से सवा लाख मोदक प्रसाद के वितरण का शुभारंभ भी कलेक्टर मनीष सिंह करेंगे।
भक्त मंडल के अरविंद बागड़ी एवं कैलाश पंच ने बताया कि खेमजी महाराज और उनके सहयोगी 40 रसोइये पिछले तीन दिनों से सवा लाख मोदक का निर्माण दस सुपर भट्टियों पर कर रहे थे। आज रात को पूरे सवा लाख मोदक का प्रसाद बनकर तैयार हो चुका है।
इनके वितरण हेतु भक्त मंडल के 30 कार्यकर्ता तैनात रहेंगे। महोत्सव में गणेशजी को प्रतिदिन प्रतिदिन संध्या को अलग-अलग किस्म के अनाज के लड्डुओं का भोग भी लगाया जाएगा तथा शहर के प्रमुख भजन गायकों की भजन संध्याएं भी आयोजित होगी।
हर दिन सुबह मंदिर का मनोहारी पुष्प श्रृंगार होगा। पहले दिन पुष्प बंगला सजेगा। भक्तों की सुविधा के लिए मंदिर में दर्शनों की व्यवस्था महाकाल की तर्ज पर रहेगी, जिससे किसी भी भक्त को दर्शन में आधे घंटे से अधिक का समय नहीं लगेगा। मंदिर के आसपास के सभी मार्गों की मरम्मत एवं वहां पर्याप्त प्रकाश सुविधा सुनिश्चित करने की व्यवस्था कर दी गई है।

