Indore News. इंदौर जिला न्यायालय में दो जजों के तबादले की मांग को लेकर पिछले 9 दिसंबर से चल रही वकीलों की काम बंदी सोमवार को 12 दिन में प्रवेश कर गई। इंदौर के वकीलों के समर्थन में सोमवार को पूरे प्रदेश में वकीलों ने प्रतिवाद दिवस मनाया न्यायालय में पैरवी नहीं की। इसके चलते इंदौर में 1000 से अधिक मामलों की सुनवाई प्रभावित हुई। वकीलों का आरोप है कि जिला न्यायालय में पदस्थ दो न्यायाधीशों का व्यवहार वकीलों के प्रति अपमानजनक है। उन्होंने इस संबंध में प्रधान जिला न्यायाधीश को भी शिकायत की, लेकिन कुछ नहीं हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार वकीलों के लगातार 12 दिन से कार्य से विरक्त रहने के चलते हजारों प्रकरणों की सुनवाई प्रभावित हो रही है। पहले ही लंबे समय तक न्यायालयों में कामकाज बंद रहा । वकीलों का आरोप है कि उन्होंने न्यायाधीशों से गुहार लगाई थी कि उनके पैरवी नहीं करने की वजह से किसी पक्षकार को नुकसान नहीं पहुंचाया जाए। प्रकरण खारिज नहीं किए जाए बावजूद इसके कार्य से विरक्त रहने के दौरान सैकड़ों प्रकरण खारिज कर दिए गए।
Indore News – वकीलों की हड़ताल आज 12 वें दिन भी जारी; जिला न्यायालय में दो जजों को हटाने की मांग

"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati)
(भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381)
"दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं।
हम क्यों अलग हैं?
बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है।
हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।