Indore News – नर्मदा को साफ-सुथरा रखने और प्रदूषण मुक्त बनाने की शपथ दिलाई विधायक कन्नौजे ने 

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

इन्दौर। नर्मदा किनारे स्थित प्रसिद्ध धाराजी घाट क्षेत्र में इस बार नर्मदा जयंती का उत्सव दोगुने जोश के साथ मनाया गया। धाराजी घाट का निर्माण कार्य शुरू हो जाने से क्षेत्र के नागरिकों में हर्ष व्याप्त है।
सनातन विचार मंच प्रांगण स्थित मैया मनकामेश्वरी नर्मदा मंदिर पर बुधवार को जलाभिषेक कर नवीन वस्त्र धारण करवाने के बाद 56 भोग समर्पित कर महाआरती की गई।
विधायक पहाड़सिंह कन्नौजे ने इस मौके पर नर्मदा मैया को साफ-सुथरा रखने और प्रदूषण मुक्त बनाने की शपथ दिलाई।
इस मौके पर क्षेत्र के विधायक पहाड़सिंह कन्नौजे, कावड़ यात्रा प्रमुख गिरधर गुप्ता, सनातन विचार मंच के पूर्व अध्यक्ष कमल बर्डिया, संतोष जैन, सुरेन्द्र मिश्रा, प्रदीप मेहता बरोठा, सहित इन्दौर, देवास के सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। पूजा अर्चना पं. विवेक शास्त्री, पं. ब्रजेश शर्मा, पं. राजनारायण मिश्रा एवं पुजारी द्वारा कराई गई।
इस अवसर पर सतीश अग्रवाल, हरिहर मोगरे, अनारसिंह सेंधव, गिरधर महाजन सहित ग्राम रतनपुर, पोटला, कंडिया, निमनपुर, पाटाखाल, प्रेमगढ़, सेमली एवं आसपास के 25 गांवों के श्रद्धालुओं ने मां नर्मदा की पूजा-अर्चना की।
इस मौके पर विधायक कन्नौजे ने भक्तों से नर्मदा मैया को साफ-सुथरा रखने और प्रदूषण मुक्त बनाने की शपथ दिलाई।
इसी तरह धाराजी घाट पर भी नर्मदा मैया की आरती में विधायक पहाड़सिंह कन्नौजे सहित क्षेत्र के अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।
सीता मंदिर के पं. अभिषेक के सानिध्य में हुई आरती में कमल यादव, भरत राठौर, रुपेश जायसवाल, नरेन्द्र सोरठ, उमाशंकर दांगी, जगदीश विश्वकर्मा, अजय शर्मा सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद थे।
पीपरी में आरती के पश्चात मां को हलवे का भोग समर्पित किया गया। भंडारे में एक हजार नन्हे-मुन्ने बच्चों सहित चार हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने मातारानी का प्रसाद लेकर पुण्य लाभ उठाया। अंत में आभार माना कावड़ा यात्रा संयोजक गिरधर गुप्ता ने।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।