Indore News – म.प्र. वैश्य महासम्मेलन की ओर से बच्चों एवं महिलाओं को गर्म कपड़ों का वितरण 

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

इन्दौर। म.प्र. वैश्य महासम्मेलन एवं अग्रसेन माधवी सोशल ग्रुप के तत्वावधान में आज शहर के विभिन्न क्षेत्रों से एकत्र किए गए गर्म एवं ऊनी कपड़ों का वितरण श्यामाचरण शुक्ल नगर  के  एक हजार महिलाओं एवं बच्चों को किया गया।
कार्यक्रम संयोजक अरविंद बागड़ी एवं राधा-राजेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर शंभूदयाल-एकता गर्ग, शिवनारायण-लीला अग्रवाल, जितेन्द्र-ज्योति अग्रवाल, पिंकी-हितेश बंसल, महेन्द्र-सुनीता गर्ग, संगीता अग्रवाल, हेमलता मित्तल, स्वाति अग्रवाल एवं सुधा अग्रवाल सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
इस अवसर पर संयोजक बागड़ी ने बताया कि शीतलहर शुरू होते ही समाज बंधुओं से शहर के 8 स्थानों पर ऐसे कपड़े एकत्र किए गए थे, जिनका घर के सदस्यों द्वारा नियमित उपयोग नहीं किया जा रहा था।
समाज बंधुओं से इस आव्हान के बाद 8 स्थानों पर इन कपड़ों का संग्रहण किया गया, जिसमें करीब एक हजार हर साईज के कपड़े एकत्र किए गए।
इनमें शाल, महिलाओं की साड़ी एवं बच्चें के लिए उपयोगी अन्य वस्त्र भी थे। अनेक बच्चों को बिस्किट एवं टॉफी भी बांटे गए। इन सभी कपड़ों को लांड्री से धुलवाकर एवं प्रेस करवाकर पहनने लायक बनाया गया था।
वरिष्ठ समाजसेवी विनोद अग्रवाल, राजेश बंसल, राजेश अग्रवाल, दिनेश गोयल, जगदीश बाबाश्री, अरुण आष्टावाले, संजय बांकड़ा, प्रयोग गर्ग, संजय डी. गोयल, अरविंद अग्रवाल वेल्युअर एवं मुकेश कुमकुम ब्रजवासी तथा महेन्द्र कांता सिंघल की प्रेरणा से यह सेवा प्रकल्प चलाया गया।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।