Indore News – राजीव गांधी चौराहे पर नर्मदा की पाइप लाइन फूटी 

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

हर महीने में दो बार फूटी, जनता ने जलसंकट भुगता 
Indore News. नर्मदा की पुरानी पड़ चुकी पाइप लाइन फूटने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस बार राजीव गांधी प्रतिमा चौराहा गड़बड़ी चोइथराम सब्जी मंडी के पास पाइप लाइन फूट गई है।
यह लाइन 1200 मिलीमीटर की है। संगम पैलेस के सामने पाइप लाइन फूटने से हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह गया है। कल से फूटी पाइप लाइन को सुधारने का काम आज सुबह तक भी शुरू नहीं किया गया। नागरिकों ने पूर्व भाजपा पार्षद बलराम वर्मा को पाइप लाइन फूटने की खबर दी तब जाकर नर्मदा संधारण व नगर निगम ने सुधार कार्य जल्द कराने की बात कही। नर्मदा संधारण के अफसरों का कहना है कि शाम तक पाइप लाइन सुधारने का काम पूरा करवा लिया जाएगा। आज सुबह तक भी कल से फूटी पाइप लाइन क्यों नहीं सुधारी गई। इस सवाल के जवाब में कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि सहायक यंत्री व उपयंत्री को बुलाकर पूछा जाएगा कि पाइप लाइन सुधारने में देरी क्यों हुई। उनका जवाब आने पर उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
नर्मदा की पाइपलाइन हर 10-12 दिन में कहीं न कहीं फूट ही जाती है। पाइप लाइन कई जगह 60 साल पुरानी होने से फूटती रहती है। उसकी लाइफ (उम्र) पूरी हो चुकी है।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।