Indore News – बिजली बिल बकाया वालों के लिए बड़ी रहत की खबर: बिल भुगतान पर सरकार ने दी छूट

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read
कोरोना महामारी के चलते बिजली बिल बकाया वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. मध्यप्रदेश सरकार ने बकाया बिजली बिलों को जमा करने पर नई राहत योजना का ऐलान किया है। पुराने बिलों को एकमुश्त जमा करने पर 40 प्रतिशत और किस्तों में चुकाने पर 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इसके अलावा जो राशि बकाया थी उस पर 2 फीसदी के हिसाब से लगने वाला सरचार्ज भी माफ किया जाएगा।
योजना की घोषणा से इंदौर में घरेलू उपभोक्ताओं पर बकाया करीब 60 करोड़ रुपए बिजली कंपनी के खाते में आने की उम्मीद है। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अनुसार इंदौर में घरेलू उपभोक्ताओं पर पुराने बिलों के 60 करोड़ रुपए बकाया है। ये बिल पिछले कुछ महीनों से लेकर पिछले दो ढाई साल पुराने तक भी है।
300 करोड़ से ज्यादा बकाया बड़े उपभोक्ताओं पर, सरकारी उपक्रम भी शामिल
इसके उलट अगर बड़े उपभोक्ता जिनमें सरकारी उपक्रम भी शामिल है उन पर 300 करोड़ से ज्यादा का बकाया बताया जा रहा है। इनमें नगर निगम से लेकर पुलिस और तमाम विभाग भी शामिल है। कंपनी के अनुसार नई योजना का प्रारूप आने के बाद ही साफ हो सकेगा कि बकाया पर छूट की योजना सिर्फ घरेलू उपभोक्ताओं के लिए है या फिर सभी श्रेणियों के उपभोक्ताओं को इसमें शामिल किया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि बकाया छूट की योजना में शेष राशि यानी जो उपभोक्ताओं को राहत के रूप में दी गई है वो राशि सरकार की और से कंपनी को दी जाएगी। हालांकि बिजली कंपनियां संशय में है। बीते दिनों बिल छूट की राशि का सरकार का हिस्सा भी कंपनियों को समय पर नहीं मिल रहा। ऐसे में सरकार की छूट ईमानदारी से बिल चुकाने वाले उपभोक्ताओं के लिए बिजली के दाम और बढ़ा सकती है।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।