विधायक संजय शुक्ला ने शुरू किया बूथ स्तर पर शिव भक्ति अभियान 1 साल तक क्षेत्र क्रमांक 1 के हर बूथ क्षेत्र में बनेंगे पार्थिव शिवलिंग और हर दिन होगा रुद्राभिषेक ।
पुराणों के अनुसार देवों के देव महादेव की भक्ति सर्वोपरि है और महादेव की भक्ति में भी पार्थिव शिवलिंग निर्माण को सर्वोच्च माना गया है ।
कांग्रेस नेता और विधायक संजय शुक्ला धार्मिक अनुष्ठान कराते रहते हैं । अब उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में शिव भक्ति का अभियान शुरू किया है ।
इसके अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र के हर बूथ पर हर दिन पार्थिव शिवलिंग बनाए जाएंगे और शिव जी का रुद्राभिषेक होगा ।
विधायक शुक्ला के द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी 17 वार्ड के नागरिकों को अयोध्या यात्रा का सिलसिला शुरू किया गया है ।
इस यात्रा में श्रद्धालु जन भगवान राम के जन्म स्थल की यात्रा कर राम जी के दर्शन, पूजन और भक्ति कर पा रहे हैं । अब इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए पूरे विधानसभा क्षेत्र में शिव भक्ति का अभियान शुरू किया गया है ।
इस अभियान की शुरुआत इस विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले महेश गार्ड लाइन के वार्ड नंबर 9 से की गई । इस अभियान की जानकारी देते अनुसार सभी वार्ड में आने वाले हर बूथ को एक इकाई बनाया गया है ।
इसके अंतर्गत हर बूथ पर कम से कम 150 महिलाओं का समूह एकत्र होगा । इस समूह के द्वारा हर दिन भगवान शिव के पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया जाएगा ।
इस पार्थिव शिवलिंग को सभी ज्योतिर्लिंग का नाम दिया जाएगा । यह कार्य अगले 1 वर्ष तक हर दिन होगा । हर दिन इन सभी पार्थिव शिवलिंग का रुद्राभिषेक भी किया जाएगा ।
बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश कांग्रेस के महासचिव गजेंद्र वर्मा द्वारा इसी प्रकार 31 दिन तक विधानसभा नंबर 1 के पूरे क्षेत्र में पार्थिव शिवलिंग का निर्माण और रुद्राभिषेक किया जा चुका है। साथ ही महिलाओं को साड़ी वितरण का प्रोग्राम भी किया गया था ।