Indore News – अवसरवादी आचरण से नेताओं की विश्वसनीयता घटी – डॉ. ‘मानव’

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

हिंदीभाषा डॉट कॉम परिवार ने गणतंत्र दिवस पर कराई भव्य आभासी काव्य गोष्ठी
 
इंदौर। यह कार्यक्रम बहुत अच्छा रहा। इससे रचनाकारों को निश्चित ही प्रोत्साहन और उत्साह मिलता है।
चुनावी मौसम आ गया है। आज देश की स्थिति क्या है। अवसरवादी आचरण से नेताओं की विश्वसनीयता घटी है। यह बड़ा दुर्भाग्य है- ‘लहराने नेता लगे, बजी चुनावी बीन।
सत्ता के सुर-ताल पर, होता नहीं यकीन॥’ यह ओजस्वी विचार प्रसिद्ध राष्ट्रीय- अंतरराष्ट्रीय साहित्यकार डॉ. रामनिवास ‘मानव’ ने मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए।
अवसर रहा लोकप्रिय वेबसाइट हिंदीभाषा डॉट कॉम द्वारा गणतंत्र दिवस पर आयोजित ऑनलाइन काव्य गोष्ठी का।
हरियाणा निवासी डॉ. मानव ने ‘मेरा देश महान’ विषय पर इस गरिमामयी गोष्ठी में जहाँ पूरे समय ऑनलाइन उपस्थित रहकर सभी प्रतिभागियों की रचनाएँ सुनी और उन्हें आशीर्वचन दिया,वहीं आपने भी चुनावी बेला के मद्देनजर बेहतरीन दोहे प्रस्तुत करके सबको देश के लिए सोचने हेतु जागरूक किया।
 
प्रारंभ में युवा रचनाकार अलीशा सक्सेना (इंदौर) ने माँ सरस्वती का आह्वान करते हुए सुंदर वंदना प्रस्तुत की,तथा गोष्ठी का शुभारंभ किया। 
इस गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ लघुकथाकार मुकेश तिवारी (इंदौर) ने की। आपने कहा कि,कलम के माध्यम से सबने अच्छी भूमिका निभाई है।
आज भी कलम कीमती है। हमें आजादी मिली है तो संकल्प लें, सकारात्मक कलम चलाएं।
पोर्टल के संस्थापक-सम्पादक अजय जैन ‘विकल्प’ और सह-सम्पादक श्रीमती अर्चना जैन,सरंक्षक डॉ. अशोक जी (बिहार),मार्गदर्शक डॉ. एम.एल. गुप्ता (महाराष्ट्र) ने पूरे समय सभी रचनाकारों को प्रोत्साहित करते हुए अतिथियों का स्वागत किया। आभार वेबसाइट की संयोजक सम्पादक डॉ. सोनाली नरगुंदे ने माना।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।