Indore News – 4 दिवसीय रणजीत अष्टमी महोत्सव की तैयारियां जोरों पर, जाने यहाँ 

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

जय रणजीत भक्त मण्डल एवं मंदिर प्रशासन  की तरफ से सोशल मीडिया पर की जा रही अपील   

Indore News.  जय रणजीत भक्त मण्डल एवं मंदिर प्रशासन  की तरफ से सोशल मीडिया पर प्रसारित पोस्ट के अनुसार, प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी (4 दिवसीय) रणजीत अष्टमी महोत्सव मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत दिनांक 27 दिसंबर 2021 को बाबा की प्रभात फेरी प्रातः 5 बजे मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होगी, चूँकि अभी भी कोरोना पूर्ण रूप से खत्म नहीं हुआ है इसलिए शासन द्वारा निर्धारित कोविड के सभी नियमों का पालन करते हुए यात्रा निकाली जावेगी l यह यात्रा प्रतीकात्मक रूप से निकाली जा रही है |

मंडल द्वारा भक्तों से निवेदन किया जा रहा है की

1) यथासंभाव अपने घर पर ही सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव दर्शन करें। जिनकी लिंक सभी कार्यक्रमों के पूर्व शेयर की जावेगी।

2) यात्रा मार्ग में कुछ आवश्यक बदलाव किये गए हैं l इस बार यात्रा मार्ग छोटा रहेगा तथा सिर्फ चौड़ी सड़कों पर ही यात्रा रहेगी ताकि भक्त आराम से दर्शन कर सके एवं अनावश्यक भीड़ न हो।

3) यात्रा के दौरान मास्क अनिवार्य रूप से लगावें l

4)  सभी भक्तों से निवेदन है कि यात्रा में सम्मिलित न होवें यात्रा मार्ग पर सड़क किनारों से ही बाबा के दर्शन लाभ लेवें l रथ के करीब ना आएं l

5) कृपया स्वागत मंच न लगावें व यात्रा मार्ग पर प्रसाद वितरण ना करें

6) रथ के आगे केवल कुछ भक्त ही रहेंगे l रथ मार्ग में कहीं नहीं रुकेगा, अतः पूजन का आग्रह न करें।

7) यात्रा में बैंड एवं भजन गायक ही शामिल रहेंगे , डीजे पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे l

8) जो भी भक्त प्रसाद वितरण करना चाहते हैं उनके लिए मंदिर के मैदान पर व्यवस्था की जावेगी जहाँ से वे प्रसाद वितरित कर सकते हैं l

आज भक्त मण्डल एव मंदिर प्रशासन के साथ हुई बैठक में चार दिवसीय कार्यक्रम तय किये गए जो कि निम्नानुसार हैं –

1) ध्वजारोहण (कलेक्टर महोदय के द्वारा) दिनांक 24 दिसंबर, शुक्रवार, प्रातः 11 बजे

2) दीपोत्सव एवं श्रृंगार दिनांक 25 दिसंबर, शनिवार,सांय 6 बजे

3) विग्रह प्रतिमा का अभिषेक एवं रक्षा सूत्रों की सिद्धि दिनांक 26 दिसंबर, रविवार, प्रातः 11 बजे

4) प्रभात फेरी दिनांक 27 दिसंबर ,सोमवार, प्रातः 5 बजे।

यात्रा मार्ग इस प्रकार रहेगा – मंदिर से महूनाका,अन्नपूर्णा मंदिर, नरेंद्र तिवारी मार्ग से पुनः मंदिर

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।