Indore News – बारिश ने बिगाड़ी रावण दहन की परम्परा लेकिन आयोजकों ने नहीं मानी हार  

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

Indore News in Hindi | इंदौर भोपाल समेत राज्य में अनेक स्थानों पर कल बारिश से विजयादशमी के पर्व पर रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतले दहन से संबंधित आयोजन प्रभावित हुए। आयोजकों ने कई दिनों पहले से ही दशहरे की व्यापक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी थी, ऐसे में आयोजन के समय बारिश ने सबको निराश कर दिया लेकिन लोगों का उत्साह देखने योग्य रहा, बारिश के बावजूद भी लोग छाते लेकर दशहरा मैदान पहुंचे और रावण दहन का आयोजन संपन्न हुआ.
वहीँ चिमन बाग़ मैदान में रावण को वाटर प्रूफ तरीके से बनाया गया तो दूसरी ओर श्री कृष्ण टॉकिज के सामने लम्पी वायरस रुपी रावण के पुतले का दहन किया गया, इसके अलावा भी छावनी, विजय नगर आदि क्षेत्रों में भी  रावण दहन का आयोजन किया गया.
 
बता दें कि मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश में भारी वर्षा की चेतावनी देते हुए प्रदेश के 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. स्थानीय मौसम केंद्र के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान रीवा, शहडोल, जबलपुर और सागर संभागों में अधिकांश स्थानों पर तथा भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर और चंबल संभागों में कहीं कहीं वर्षा दर्ज की गयी। शेष संभागों में मौसम शुष्क रहा। राज्य में अधिकांश स्थानों पर अगले एक दो दिनों तक बारिश होने की संभावना व्यक्त की गयी है।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।