Indore News – विद्यार्थियों को प्रतियोगिता परीक्षाओं और रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण की जानकारी देने के लिये संकल्प योजना प्रारंभ

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

स्कूलों में पहुंचकर विद्यार्थियों को दिया जा रहा है जीवन उपयोगी मार्गदर्शन, रोजगार कार्यालय द्वारा टीमों का किया गया गठन

राज्य शासन की संकल्प योजना के तहत इंदौर के शहरी क्षेत्र के स्कूलों में विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं और रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण की जानकारी देने के लिये काउंसलिंग का कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है।
इसके तहत निर्धारित तिथियों में स्कूलवार कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इसके तहत शासकीय हाई स्कूल तथा हायरसेकेंडरी स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों की काउंसलिंग किए जाने के लिए जिला रोजगार कार्यालय द्वारा टीम तैयार की गई है।
उपसंचालक रोजगार श्री पी.एस. मण्डलोई ने बताया कि उक्त टीम स्कूलों में जाकर वहां अध्ययनरत 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दे रही है।
यह कार्य 17 दिसंबर 2021 से शहरी क्षेत्र के स्कूलों में प्रारंभ किया गया है। इसी सिलसिले में आज 20 दिसंबर को शासकीय कन्या एवं बालक हाई सेकेंडरी स्कूल  बिजलपुर तथा शासकीय कन्या हाई सेकेंडरी स्कूल राजेन्द्रनगर में काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में छात्रों की जिज्ञासाओं का समाधान कर एवं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रवेश तथा उच्च शिक्षा के लिए प्रवेश की जानकारी दी गई।
साथ ही शासन की स्वरोजगार योजनाओं एवं कौशल विकास अंतर्गत चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे में भी बताया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक के रूप में रोजगार कार्यालय के श्री पवन कुमार गोयल के साथ-साथ काउंसलर डॉ. लवीना सिंह, डॉ. रचना बजाज तथा विषय विशेषज्ञ के रूप में डॉ. उर्वशी पटौदी, सुश्री पायल मेघानी, श्री राकेश उपाध्याय, श्री महेश गौड़, श्री जितेंद्र पांचाल, श्री प्रवीण यादव ने काउंसलिंग कर मार्गदर्शन प्रदान किया।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।