Indore News – राजबाड़ा पर तख्ती लेकर रेडीमेड व्यापारी संघ के खिलाफ मौन प्रदर्शन, पथ व्यवसाय करने वालों ने प्रशासन से की गुहार

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

Indore News. इंदौर ठेला एवं पथ व्यवसाय महासंघ के संस्थापक राजेश बिड़कर , कमल राजोरिया, कुंदन जायसवाल, युसूफ खान, अवतार सिंह सलूजा ने बताया है कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाए जा रहे फुटपाथ पर रोजी रोजगार करने वालों के लिए योजना का लाभ इंदौर के गरीब मेहनतकश लोगों तक पूरी ईमानदारी के साथ पहुंच रहा है। इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी का आभार, हम इसकी खुले दिल से प्रशंसा करते हैं। इंदौर ठेला एवं पथ व्यवसाय महासंघ जनता का ध्यान इंदौर के राजवाड़ा स्थित पथ विक्रेता की ओर आकर्षित करवाना चाहते हैं कि 15 दिनों से नगर निगम इंदौर और पुलिस प्रशासन द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट यातायात अवरोध को आधार बनाकर पिपली बाजार, खजूरी बाजार पर सैकड़ों परिवार को रोजी रोजगार से वंचित कर दिया है। जबकि सभी पथ विक्रेताओं ने अपने परिवार सहित कोरोना के दोनों वैक्सीन लगवा लिए हैं और व्यापार व्यवसाय करते समय कोरोना प्रोटोकॉल का भी पालन किया जाता है, परंतु दुकान के आगे अतिक्रमण करने वाले एवं अपना व्यावसायिक हित साधने के उद्देश्य कुछ तथाकथित व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन एवं निगम उड़न दस्ते को दबाव में लेकर यह कार्रवाई में कराई जा रही है जिसकी हम घोर निंदा करते हैं।
गुरुवार को पथ विक्रेताओं ने रेडीमेड व्यापारी संघ के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए राजवाड़ा पर हाथों में तख्तियां लेकर भारी आक्रोश के साथ इकट्ठा हुए पथ व्यवसाई अपने परिवार बीवी बच्चों के साथ बड़ी संख्या में रेडीमेड कपड़ा व्यवसाई के खिलाफ नारे वाली तख्तियां लिए राजवाड़ा पर उपस्थित थे।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।