Indore News. इंदौर ठेला एवं पथ व्यवसाय महासंघ के संस्थापक राजेश बिड़कर , कमल राजोरिया, कुंदन जायसवाल, युसूफ खान, अवतार सिंह सलूजा ने बताया है कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाए जा रहे फुटपाथ पर रोजी रोजगार करने वालों के लिए योजना का लाभ इंदौर के गरीब मेहनतकश लोगों तक पूरी ईमानदारी के साथ पहुंच रहा है। इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी का आभार, हम इसकी खुले दिल से प्रशंसा करते हैं। इंदौर ठेला एवं पथ व्यवसाय महासंघ जनता का ध्यान इंदौर के राजवाड़ा स्थित पथ विक्रेता की ओर आकर्षित करवाना चाहते हैं कि 15 दिनों से नगर निगम इंदौर और पुलिस प्रशासन द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट यातायात अवरोध को आधार बनाकर पिपली बाजार, खजूरी बाजार पर सैकड़ों परिवार को रोजी रोजगार से वंचित कर दिया है। जबकि सभी पथ विक्रेताओं ने अपने परिवार सहित कोरोना के दोनों वैक्सीन लगवा लिए हैं और व्यापार व्यवसाय करते समय कोरोना प्रोटोकॉल का भी पालन किया जाता है, परंतु दुकान के आगे अतिक्रमण करने वाले एवं अपना व्यावसायिक हित साधने के उद्देश्य कुछ तथाकथित व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन एवं निगम उड़न दस्ते को दबाव में लेकर यह कार्रवाई में कराई जा रही है जिसकी हम घोर निंदा करते हैं।
गुरुवार को पथ विक्रेताओं ने रेडीमेड व्यापारी संघ के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए राजवाड़ा पर हाथों में तख्तियां लेकर भारी आक्रोश के साथ इकट्ठा हुए पथ व्यवसाई अपने परिवार बीवी बच्चों के साथ बड़ी संख्या में रेडीमेड कपड़ा व्यवसाई के खिलाफ नारे वाली तख्तियां लिए राजवाड़ा पर उपस्थित थे।

