कांग्रेस के युवा नेता बलवंत टटवाड़े युवा कांग्रेस वार्ड क्रमांक 46 के अध्यक्ष पद पर नियुक्त हुए ।
अध्यक्ष पद पर नियुक्ति होते ही टटवाड़े ने पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया, म. प्र. कांग्रेस के सचिव राजेश चौकसे एवं पूर्व पार्षद भारत जिनवाल का आभार व्यक्त किया ।
बता दें कि पंचम की फेल निवासी बलवंत टटवाड़े “वीर बलवंत नारायण जी उस्ताद व्यायामशाला के उस्ताद है” समाज सेवा में हमें आगे रहने वाले टटवाड़े की इस नियुक्ति पर साथियों ने और क्षेत्र के रहवासियों ने स्वागत समारोह आयोजित कर सम्मान किया जिसमे मुख्य रूप से रोहित, नवीन, आयुष, धनवीर, कपिल, पंकज, हिमांशु, आकाश, विपिन, दीपेश, विशाल, वीरू, सौरभ, सत्यम, मनोहर धवन, पंकज लोदवाल इत्यादि सम्मिलित हुए ।