अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा तो उन्होंने बराबर महत्व दिलाने का आश्वासन दिया।
सदभावना पाती
टी चोइथराम मंडी गेट पर लंबे समय से ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के साथ-साथ ट्रक मालिक और ट्रांसपोर्टरों की विभिन्न समस्याओं को लेकर हड़ताल चल रही थी। इसी बीच एडीएम कलेक्टर पवन जैन द्वारा इस हड़ताल को समाप्त कराया गया। वहीं मंडी में भी बराबर भाड़ा देने का आश्वासन मिला है।
बताया जाता है कि इस मामले को लेकर मंडी गेट पर लंबे समय से हड़ताल चल रही थी जिसको देखते हुए एडीएम पवन जैन द्वारा पहल की गई और ट्रांसपोर्ट अभी कलेक्टर कार्यालय जाकर ज्ञापन सौंपने के साथ ही अपनी समस्याओं से भी अधिकारियों को अवगत कराया है। इसके बाद मंडी सचिव नरेश कुमार परमार को भी जानकारी दी गई जिसमें बराबर महत्व देने की बात कही गई है और उसी अनुसार भाड़ा भी दिया जाएगा ताकि ट्रांसपोर्ट टूक मालिकों को कहीं भी नुकसान ना हो सके। ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा काफी समय से मंडी गेट पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा था। अपर कलेक्टर पवन जैन को ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा ट्रक मालिक एवं ट्रांसपोर्टर पर हो रही समस्याओं से अवगत करवाया। ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट नई दिल्ली इंदौर उपाध्यक्ष संजय अरोरा, चंपालाल मुकाती अध्यक्ष राकेश तिवारी ट्रांसपोर्ट व्यवसाई राकेश अरोरा गोविंद रूपानी एडीएम पवन जैन को समस्याओं से अवगत कराते हुए एक ज्ञापन भी सौंपा गया। इसी दौरान एडीएम पवन जैन ने पूरी समस्याओं को समझा और मंडी के सचिव नरेंद्र परमार व्यापारियों में मकसूद भाई बैठक में शामिल हुए और उन्होंने सबकी सहमति से 50 प्रति टन से गाड़ी भरवाई हममाली लेने का निर्णय लिया है इसके उपरांत हम कुछ अन्य कोई भी खर्चा आपसे नहीं लेंगे जिस सब ट्रांसपोर्ट ट्रक मालिक सब ने सहमति दी हैं। काफी समय से ट्रांसपोर्टर द्वारा की जा रही हड़ताल से भी काफी नुकसान हुआ है इसलिए भी हड़ताल समाप्त हुई है ताकि हम वालों को भी मजदूरी मिल सके एवं ट्रक मालिक तथा ट्रांसपोर्टर को भी फायदा मिल सकता है सभी की सहमति से निर्णय लिया गया है।

