Indore News – चोइथराम मंडी गेट पर लंबे समय से चल रही ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की हड़ताल खत्म, 

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

 
अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा तो उन्होंने बराबर महत्व दिलाने का आश्वासन दिया।
 
सदभावना पाती
टी चोइथराम मंडी गेट पर लंबे समय से ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के साथ-साथ ट्रक मालिक और ट्रांसपोर्टरों की विभिन्न समस्याओं को लेकर हड़ताल चल रही थी। इसी बीच एडीएम कलेक्टर पवन जैन द्वारा इस हड़ताल को समाप्त कराया गया। वहीं मंडी में भी बराबर भाड़ा देने का आश्वासन मिला है।
बताया जाता है कि इस मामले को लेकर मंडी गेट पर लंबे समय से हड़ताल चल रही थी जिसको देखते हुए एडीएम पवन जैन द्वारा पहल की गई और ट्रांसपोर्ट अभी कलेक्टर कार्यालय जाकर ज्ञापन सौंपने के साथ ही अपनी समस्याओं से भी अधिकारियों को अवगत कराया है। इसके बाद मंडी सचिव नरेश कुमार परमार को भी जानकारी दी गई जिसमें बराबर महत्व देने की बात कही गई है और उसी अनुसार भाड़ा भी दिया जाएगा ताकि ट्रांसपोर्ट टूक मालिकों को कहीं भी नुकसान ना हो सके। ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा काफी समय से मंडी गेट पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा था। अपर कलेक्टर पवन जैन को ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा ट्रक मालिक एवं ट्रांसपोर्टर पर हो रही समस्याओं से अवगत करवाया। ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट नई दिल्ली इंदौर उपाध्यक्ष संजय अरोरा, चंपालाल मुकाती अध्यक्ष राकेश तिवारी ट्रांसपोर्ट व्यवसाई राकेश अरोरा गोविंद रूपानी एडीएम पवन जैन को समस्याओं से अवगत कराते हुए एक ज्ञापन भी सौंपा गया। इसी दौरान एडीएम पवन जैन ने पूरी समस्याओं को समझा और मंडी के सचिव नरेंद्र परमार व्यापारियों में मकसूद भाई बैठक में शामिल हुए और उन्होंने सबकी सहमति से 50 प्रति टन से गाड़ी भरवाई हममाली लेने का निर्णय लिया है इसके उपरांत हम कुछ अन्य कोई भी खर्चा आपसे नहीं लेंगे जिस सब ट्रांसपोर्ट ट्रक मालिक सब ने सहमति दी हैं। काफी समय से ट्रांसपोर्टर द्वारा की जा रही हड़ताल से भी काफी नुकसान हुआ है इसलिए भी हड़ताल समाप्त हुई है ताकि हम वालों को भी मजदूरी मिल सके एवं ट्रक मालिक तथा ट्रांसपोर्टर को भी फायदा मिल सकता है सभी की सहमति से निर्णय लिया गया है।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।