इंदौर न्यूज़. इंदौर के कनाड़िया इलाके में गुरुवार सुबह हुए हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर सड़क के दूसरी तरफ आ गया था। पिकअप वाहन ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार और पिकअप वाहन में बैठे दो लोगों की मौत हो गई।
कनाड़िया थाने के TI जगदीश जामरे के मुताबिक घटना संपत हिल्स के पास बायपास की है। यहां तेजाजी नगर से देवास नाका की तरफ जा रहा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर सड़क की दूसरी तरफ आ गया। हादसे में बाइक सवार सिमरन सिंह निवासी शीतल नगर की मौत हो गई। अन्य बाइक सवार अनुराग पांचाल निवासी देवास घायल हुआ है। वहीं, पिकअप में सवार नंदकिशोर और अन्य ने दम तोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक तीसरे मृतक की पहचान गगन पटेल के रूप में हुई है।
जेसीबी का पंजा लोड करके ले जा रही थी पिकअप
पुलिस के मुताबिक पिकअप वाहन में जेसीबी की पंजा लोड करके ले जाया जा रहा था। अचानक धमाके की आवाज आई। इसके बाद पिकअप सड़क की दूसरी तरफ आ गई। हादसे के पीछे पिकअप का टायर फटने की बात भी सामने आ रही है। वही, पुलिस जेसीबी के पंजे के कारण अनियंत्रित होने की बात कह रही है।
TI के मुताबिक मृतकों में सिमरन की ट्रक बॉडी बनाने का काम करता है। नंदकिशोर मुनीम का काम करता है। वही, घायल अनुराग पालदा इलाके की कंपनी में काम करता है। वही पिकअप वाहन चलाने वाले चालक का नाम गगन पटेल सामने आया है। हादसे में उसकी भी मौत हाे गई।
वहीं, बाईपास से गुजर रही पुलिस गाड़ी ने घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया जहां घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। कनाड़िया पुलिस ने तीनों मृतकों के शव को पोस्मार्टम के लिए एमवाय हॉस्पिटल की मर्चुरी भिजवाकर जांच शुरू कर दी है।