Indore News. अंतरराष्ट्रीय सर्व ब्राह्मण मैत्री संघ के द्वारा आयोजित ब्राह्मण युवक-युवती वैवाहिक ऑनलाइन परिचय सम्मेलन के आज 20 वे दिन NRI ब्राह्मण समाज के युवा प्रत्याशियों ने बड़ी संख्या में शामिल हो कर अपना परिचय देते हुए अपने जीवनसाथी की पसंद बतायी .तथा सर्व ब्राह्मण समाज में रिश्ता करने की रूचि बतायी ।
परिचय सम्मेलन में लड़कियों ने बाजी मारी
सर्व ब्राह्मण मैत्री संघ का अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन परिचय सम्मेलन 19 सितंबर 2021 को ऑनलाइन मीटिंग पर संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि आशुतोष पांडेय जी दिल्ली ने परिचय सम्मेलन में आए सभी प्रत्याशियों को आशीर्वचन कह कर सभी को योग्य जीवनसाथी मिलने का आशीर्वाद दिया।
अध्यक्ष अनमोल जी तिवारी ने कहा कि यह कार्यक्रम किसी भी एक व्यक्ति के प्रयास से नहीं अपितु सभी के सामूहिक प्रयास से मूर्त रूप पा सका है।
संस्था के महासचिव आशुतोष दुबे ने बताया कि आज के इस परिचय सम्मेलन में यूएसए कनाडा जर्मनी यु ए ई एवं अन्य देशों के प्रत्याशियों ने परिचय सम्मेलन में प्रतिभागिता की है। परिचय सम्मेलन का सफल संचालन यूरोप टीम के प्रमुख अमित कुइया जी ने किया। परिचय सम्मेलन में आए यूएई के प्रत्याशी स्वरूप पांडे ने अपनी स्वयं की जानकारी के साथ बताया कि उन्हें उनके यूएई के मित्र चुलबुल पांडे के नाम से पुकारते हैं क्योंकि उनके मित्रों को स्वरूप नाम लेने में बहुत परेशानी होती है स्वरूप ने संस्था के इस प्रयास परिचय सम्मेलन को बहुत ही महत्वपूर्ण कदम ब्राह्मण समाज के हित में बताया ।
जर्मनी से dr सौरभ ने अपना परिचय देते हुए कहा कि वह भारत में ही शादी करना चाहते है तथा अपनी पत्नी को जर्मनी भाषा बहुत जल्दी सिखा देंगे. कनाडा से कुमारी रिया ने अपना परिचय देते हुए कहा कि वह मध्य प्रदेश के होशंगाबाद की रहने वाली है इसलिए उन्हें मध्य प्रदेश का ही लड़के से विवाह करना है ताकि भारत आने पर एक दूसरे के परिवार को ज्यादा समय दे सके.अंत में आभार एवं सभी को धन्यवाद संचालक अमित कुइया जी ने किया एवं बताया की 24 सितंबर- को सेकंड मैरिज विधवा विधुर तथा तलाकशुदा प्रत्याशियों का सम्मेलन होगा। उसके लिए ब्राह्मण ब्याह के हेल्पलाइन नंबर 7999526632 पर संपर्क कर सकते हैं