Indore News – कोरोना बढ़ने से इंदौर के तीनों बड़े शिक्षण संस्थान चिंतित

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read
आफलाइन कक्षाएं संचालित होने में अभी समय लग सकता है

Indore News. कोरोना संक्रमण बढ़ने से शिक्षण संस्थानों की चिंता बढ़ गई है। शहर में लगातार संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं और भारतीय प्रबंध संस्थान (आइआइएम) इंदौर के विद्यार्थी भी संक्रमित निकले हैं।
ऐसे में आईआईएम के साथ ही भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) इंदौर और श्री गोविन्दराम सेकसरिया प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान (एसजीएसआईटीएस) की आफलाइन कक्षाएं शुरू होने में समय लग सकता है। तीनों बड़े संस्थान दिसंबर से नियमित कक्षाएं संचालित करने वाले थे लेकिन अब संस्थाएं फिर से योजनाएं बना रहे हैं।
हालांकि तीनों संस्थानों का कहना है कि विद्यार्थियों की पढ़ाई का नुकसान नहीं होने दिया जा रहा है। ऑनलाइन कक्षाएं नियमित संचालित हो रही हैं और वह विद्यार्थियों से लगातार संपर्क में है।
एसजीएसआईटीएस के निदेशक डा. आरके सक्सेना का कहना है कि संस्थान में पांच हजार से ज्यादा विद्यार्थी पढ़ते हैं, ऐसे में जब पूरी तरह कक्षाएं संचालित होने लगती है तो पूरा परिसर भर जाता है।
कैफेटेरिया, खेल मैदान, होस्टल और मैस में भी विद्यार्थियों की अच्छी संख्या रहती है। ऐसे में कोरोना संक्रमण परिसर के अंदर न फैले इसके लिए सख्त नियमों का पालन किया जाएगा। संक्रमण की संख्या बढ़ने से हमें आफलाइन कक्षाओं के संचालन की प्रक्रिया में भी बदलाव कर रहे हैं।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।