Indore News – शहर की आज की ख़ास ख़बरे |

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
7 Min Read

News – 1  
रेड लाइट का उल्लंघन पर 8 टीमों द्वारा घर जाकर चालान की तामिली की गई व समन शुल्क वसूला गया  

Indore News. 16 जनवरी को 438 वाहनों द्वारा रेड लाइट का उल्लंघन किया गया, जिससे आरएलवीडी सिस्टम में इन वाहनों के ई-चालान जारी हुए थे,  ई-चालान पूर्व में डाक विभाग द्वारा तामिली किये जा रहे थे, परंतु तामीली का प्रतिशत कम था, इस वजह से रेड लाइट उल्लंघन करने वाले गैर जिम्मेदार वाहन चालकों द्वारा गंभीरता से नहीं लिया जा रहा था एवं समन शुल्क राशि जमा नहीं कर रहे थे। इस प्रवृत्ति पर रोक लगे और वाहन चालक जिम्मेदारी से, सावधानी से वाहन चलाएं, लोगो को अपनी गलती का पता लगे और दंड भी मिले, इसलिए रेड लाइट उल्लंघन के नोटिस यातायात प्रबंधन पुलिस के अधिकारियों द्वारा उनके रजिस्टर्ड  पते पर जाकर तामिल किये जा रहे है एवं मौके पर समन शुल्क वसूला जा रहा है ।

बुधवार को यातायात प्रबंधन पुलिस की 4 टीमों द्वारा रेड लाइट का उल्लंघन करने वाले 140 वाहन चालकों के घर पर जाकर चालान की तामिली की गई व समन शुल्क वसूला गया, इस कार्यवाही को गति देने के लिए अब 8 टीमें लगाई जा रही है |
News – 2
कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस जनता के लिए सुशासन का महत्वपूर्ण माध्यम –  सीएम
विकास, जनकल्याण, योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन, बिना परेशानी सबको सेवा का लाभ मिले। मप्र शान्ति का टापू रहे।

हम ऐसा माहौल बनाएं कि अपराधी, माफिया नेस्तनाबूद हो जाएं।

हमने तय किया है कि 29 दिन कार्य करें और एक दिन उसकी समीक्षा करें।

जो अच्छा काम करते हैं मुझे और प्रदेश की जनता को खुशी होती है। गड़बड़ करना अक्षम्य अपराध है।

हमारा परफॉर्मेंस लोगों के कल्याण से संबंधित और आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का माध्यम है– सीएम शिवराज

News – 3
नेत्री नूरी खान क्षिप्रा में डूबते डूबते बचीं
क्षिप्रा नदी के शुद्धिकरण के लिए जल सत्याग्रह कर रही नेत्री नूरी खान क्षिप्रा में डूबते डूबते बचीं, समर्थकों ने छलांग लगाकर बचाई जान ।

बेहोशी की हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती।

News – 4
राज्य पुलिस सेवा के 32 अफसरों के तबादले, इंदौर में भी बड़ा बदलाव, कई अफसरों को इंदौर में पदस्थ किया

राज्य शासन ने राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों की पदस्थापना में बड़े बदलाव किए हैं गुरुवार शाम जारी तबादला सूची में 32 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी प्रभावित हुए हैं इंदौर में डीएसपी और एडिशनल एसपी ट्रैफिक के रूप में पदस्थ रह चुकी 1998 बैच के अधिकारी अंजना तिवारी को अतिरिक्त उपायुक्त यातायात के रूप में फिर इंदौर पदस्थ किया गया है आज जारी तबादला सूची में इंदौर में पदस्थ अतिरिक्त उपायुक्त और सहायक पुलिस आयुक्त स्तर के कई अफसरों के प्रभार में भी फेरबदल किया गया है इंदौर में सीएसपी और एसपी क्राइम रह चुके अमरेंद्र सिंह को अतिरिक्त उपायुक्त सूचना के पद पर पदस्थ किया गया है।

News – 5
नकली दवाओं की रोकथाम के लिए सरकार का बड़ा कदम, क्यूआर कोड हुआ अनिवार्य 
सरकार ने नकली दवाओं पर लगाम लगाने के लिए बड़ा कदम उठाया है. सरकार ने दवाओं के बनाने में इस्तेमाल होने वाले एक्टिव फार्मास्यूटिकल इंग्रेडिएंट्स (API) पर क्यूआर कोड (QR Code) लगाना अनिवार्य कर दिया है. इससे असली और नकली दवा की पहचान महज चंद सेकेंडों में की जा सकेगी.

ग्राहक अब किसी भी दवा पर मौजूद क्यूआर कोड को मोबाइल से स्कैन कर इसकी हकीकत के बारे में आसानी से जान सकेंगे. नया नियम अगले साल 1 जनवरी, 2023 से लागू होगा. इस नए नियम को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

API में QR कोड लगाने के सरकार के फैसले के बाद अब असली और नकली दवाओं की पहचान में आसानी होगी. QR कोड में दवा की पूरी जानकारी होगी. बैंच नंबर, सॉल्ट, कीमत की जानकारी मिलेगी. मोबाइल से QR कोड स्कैन करने पर दवा की पूरी जानकारी मिलेगी. एपीआई में क्यूआर कोड लगाने से ये भी आसानी मालूम चल जाएगा कि कच्चा माल कहां से सप्लाई हुआ है, क्या दवा बनाने के फॉर्मूला से कोई छेड़छाड़ हुई है और दवाई की डिलीवरी कहां हो रही है.
बता दें कि एक्टिव फार्मास्यूटिकल इंग्रेडिएंट्स यानी API इंटरमीडिएट्स, टेबलेट्स, कैप्सूल्स और सिरप बनाने के मुख्य कच्चे माल होते हैं. ड्रग्स टेक्निकल एडवाइजरी बोर्ड (DTAB) ने जून 2019 में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. क्यूआर का मतलब क्विक रिस्पॉन्स होता है. इस कोड को तेजी से रीड करने के लिए बनाया गया है. यह बारकोड का अपग्रेड वर्जन है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत नकली दवाओं का दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा बाजार है. भारत में 25 फीसदी के करीब दवाइयां नकली है. रिपोर्ट के मुताबिक देश में 3 फीसदी दवाओं की क्वालिटी घटिया होती है. API के लिए अब भारतीय कंपनियां बहुत हद तक चीन पर निर्भर हैं. क्यूआर कोड की नकल करना नामुमकिन है, क्योंकि यह हरेक बैच नंबर के साथ बदलेगा. इससे देश को नकली दवाओं से पूरी तरह से मुक्ति मिलेगी.

News – 6
नवलखा से भंवरकुआं की ओर के लेफ्ट टर्न में बाधक 4 मकान हटाये

इंदौर । आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देशन में शहर के विभिन्न चौराहों के सौंदर्यीकरण कार्य के साथ ही लेफ्ट टर्न में बाधक हटाये जाने का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में नवलखा चौराहा से भंवर कुआ चौराहे की ओर जाने वाले लेफ्ट टर्न में बाधक 4 मकानों को निगम रिमूव्हल द्वारा जेसीबी के माध्यम से हटाने की कार्यवाही की गई।  कार्यवाही के दौरान उपायुक्त श्रीमती लता अग्रवाल, रिमूव्हल विभाग के अश्विन जनवदे, बबलु कल्याणे, उपयंत्री सत्येंद्र राजपूत व अन्य उपस्थित थे।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।