Indore News – आज इंदौर की खास ख़बरें |

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
8 Min Read

News – 1

शासकीय औद्योगिक क्षेत्र की भूमि को बेचने अथवा नीलाम करने का अधिकार नहीं

664e90ae-a930-48b3-bc51-1d76e0664a06.jpg

 

औद्योगिक क्षेत्र सेक्टर डी सांवेर रोड़ में स्थित शासकीय भूमि को मेसर्स ईशर अलाय स्टील लिमिटेड को उद्योग की

 

 

 स्थापना हेतु पट्टे पर दी गई थी। भूमि का कुल क्षेत्रफल 16 लाख 20 हजार 160 वर्गफीट है। महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र  इंदौर श्री अजय सिंह

 

 चौहान ने बताया कि उक्त भूमि पट्टे पर आवंटित की गई थी और इसका कोई भी हिस्सा उक्त इकाई को कभी बेचा नहीं गया।
इकाई के भवन, संयंत्र एवं मशीनरी की बिक्री के संबंध में दिनांक 08 दिसम्बर 2021 एवं 08 जनवरी 2022 को कुछ समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशित हुआ है।
जबकि उक्त भूमि के स्थान पर इकाई का कोई भवन एवं संयंत्र मशीनरी बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है। इकाई को आवंटित भूमि मध्यप्रदेश सरकार के स्वामित्व की है और किसी भी उद्योग को अपनी बकाया राशि की वसूली हेतु नीलामी या अन्यथा उसे बेचने का अधिकार नहीं है। उक्त भूमि का निराकरण मध्यप्रदेश एमएसएमई भूमि एवं भवन आवंटन एवं प्रबंधन नियम 2021 के अनुसार होगा ।
 

News – 2

 

कलेक्टर ने सनसनीखेज अपराध में लिप्त दो अपराधियों को किया रासुका में निरुद्ध 

इन्दौर। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी मनीष सिंह ने महिला उत्पीड़न के आरोपी दो अपराधियों को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून में निरुद्ध करने के आदेश जारी किए हैं।
नागदा जिला उज्जैन हाल मुकाम मांगलिया निवासी आरोपी राजेश विश्वकर्मा के विरूद्ध स्वयं की पत्नी के साथ सामूहिक बलात्कार कराने की घटना कारित करने सहित अन्य आपराधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज है।
इसके एक अन्य साथी विपिन भदौरिया के विरूद्ध भी विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज होने से कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा उक्त दोनों आरोपियों को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून में निरुद्ध किया गया है।
उल्लेखनीय है कि अपराधी राजेश विश्वकर्मा के विरूद्ध नागदा, जूनी इन्दौर, क्षिप्रा और बेमेतरा छत्तीसगढ़ थाने में विभिन्न धाराओं के तहत 6 मामले दर्ज हैं।
इसी तरह अपराधी विपिन भदौरिया के विरूद्ध नागदा, क्षिप्रा और बेमेतरा छत्तीसगढ़ थाने में 24 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी मनीष सिंह द्वारा लोक व्यवस्था बनाये रखने के प्रतिकूल किसी भी रीति से कार्य करने से रोकने के अभिप्राय से उक्त दोनों अपराधियों को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून में निरुद्ध किया जाकर केन्द्रीय जेल इन्दौर में रखे जाने के आदेश जारी किये गये हैं।

News – 3

 

खजराना मंदिर प्रबंध समिति की बैठक 2 फरवरी को

इन्दौर। कलेक्टर मनीष सिंह की अध्यक्षता में श्री गणपति मंदिर खजराना प्रबंध समिति की बैठक 2 फरवरी को सायंकाल 5 बजे गणपति मंदिर खजराना प्रशासकीय भवन के सभाकक्ष में आयोजित की गई है।

News – 4

 

पाटनीपुरा बेक लेन से कब्जे हटाए जाएंगे 

इंदौर। पाटनीपुरा मालवा मिल क्षेत्र में बेक लेन से किए गए कब्जे हटाने का काम शुरू किया जा रहा है।
बेक लेन पर कब्जों की वजह से सफाई कर्मचारियों को दिक्कत होती है इसलिए हटाए जा रहे है।
बिल्डिंग आफिसर इंदौर नगर निगम पी.एस. कुशवाह ने बताया कि चार पांच बेक लेन पर लोगों ने जमकर कब्जे किए हैं। सबसे पहले इन्हें हटाकर सफाई की जाएगी।
इंदौर में अब बेक लेन को रंग पेंट व चित्रकारी करके सुसज्जित किया जा रहा है। लोगों को बेक लेन में सफाई के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

News – 5

 

माणिकबाग पुल के पास फिर नर्मदा की लाइन लीकेज

इंदौर।  नर्मदा की पाइप लाइन महीने में आठ से दस बार फूट रही है। माणिकबाग ओवर ब्रिज के पास फिर नर्मदा की लाइन लिकेज होकर सड़क पर पानी बह रहा है।
रहवासियों के कई बार शिकायतें करने पर भी लिकेज नहीं सुधारा गया है। कीचड़ नहीं उड़े इसलिए एक बोर्ड खड़ा कर दिया गया है।
नगर निगम से लेकर नर्मदा योजना के अफसरों तक सभी को शिकायतें की गई लेकिन लिकेज पर ध्यान नहीं दिया गया।
दुकानदार मुन्ना गुरू यादव व अशित बक्षी ने कहा कि नर्मदा योजना के मुख्य अभियंता संजीव श्रीवास्तव ने कहा है कि पहले यहां लाइन फूट चुकी है। अब फिर दोबारा फूटी है तो फिर दुरूस्त की जाएगी।
इंदौर शहर सीमा में नर्मदा की लाइन कमजोर हो चुकी है। इन्हें पूरी तरह बदला जाना जरूरी हो गया है।
यशवंत सागर की लाइनें कम फूटती हैं
होलकरों के शासनकाल में डाली गई यशवंत सागर की पाइप लाइनें इक्का दुक्का बार ही फूटती है जबकि नर्मदा की लाइनें दम तोड़ती नजर आती हैं। यशवंत सागर की पाइप लाइन 1950 के दशक की हैं जबकि नर्मदा की 1975 के बाद डाली गई है। होलकर राज का काम कितना मजबूत है यह इससे साबित होता है।
 
 

News – 6

 

एआईसीटीएसएल की चौंतीस बसों को उद्घाटन का इंतजार

इंदौर। एआईसीटीएसएल (अटल बस सेवा) की 400 बसें आना है। 34 आ गई है लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर्व पर इन्हे शुरू नहीं किया।
कार्यक्रम टाल दिया गया। अब इनको सड़क पर उतारने के लिए फिर महीने दो महीने का इंतजार करना पड़ेगा।
2019 में आकर 2020 में ही ये बसें शुरू होना थी लेकिन नहीं चल पाई। अब तक चौंतीस बसें मिली हैं उन्हें ही नहीं चलाया जा सका है। बाकी कब आएगी ईश्वर जाने।
ये बसें 19 रूट सिलिकॉन सिटी से राजवाड़ा व्हाया राजीव गांधी चौराहा, भंवरकुआं कलेक्टोरेट, गांधी नगर से भिचौली हप्सी व्हाया बंगाली चौराहा, बड़ा गणपति, महूनाका, अन्नपूर्णा, गांधी नगर से अरविंदो व्हाया बड़ा गणपति, तेजाजी नगर से बाम्बे हॉस्पिटल, कबीट खेड़ी से बड़ा अस्पताल एमवाय इत्यादि रूटों पर चलाई जाना है। सभी रूट 15 से 20 किलोमीटर लंबे व व्यस्ततम मार्ग हैं जो कमाई देते हैं।

News – 7

 

मार्च के पहले सप्ताह में आ सकता है मध्य प्रदेश का बजट

भोपाल। मध्य प्रदेश का वर्ष 2022 – 23 का सालाना बजट मार्च के प्रथम सप्ताह में आ सकता है। बजट के संबंध में मुख्यमंत्री की वित्त विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक हुई है। केंद्रीय बजट को देखते हुए बजट का खाका तैयार किया जा रहा है जल्द ही बजट सत्र की तारीखों का ऐलान भी किया जाएगा। कोरोना संकट को देखते हुए बजट सत्र सीमित दिनों का हो सकता है।

News – 8

 

इन्दौर सराफा बाजार

इन्दौर। सोमवार को सराफा बाजार में दोनों ही कीमती धातुओं में बाजार कमोवेश बने रहे। कामकाज सामान्य रहा। भाव इस प्रकार रहे :- चॉंदी (9999) 62500, चॉंदी (99) 62400, टंच 61600, सिक्का 750, सोना 10 ग्राम 49400
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।