Indore News – शहर के दो पुराने थाने टूटकर नए बनेंगे

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

लोक निर्माण विभाग द्वारा सराफा और पंढरीनाथ थाना तोड़ने की की जा रही कार्रवाई

Indore News. शहर के पुराने थानों में शामिल सराफा और पंढरीनाथ थाना तोड़ने की कार्रवाई की जा रही है इसके लिए लोक निर्माण विभाग को ठेका दे दिया है जिनके द्वारा वर्क आर्डर भी जारी कर दिए गए हैं।

शहर के मध्य इन दोनों थानों को नए सिरे से तोड़कर पुलिस विभाग बनाने जा रहा है। पिछले दिनों पीडब्ल्यूडी विभाग के डिवीजन-1 से इन दोनों प्रमुख थाने को तोड़ने के लिए वर्क ऑर्डर जारी कर दिए गए हैं जिसके तहत महेश शर्मा ठेकेदार एजेंसी को ठेका भी दिया गया है।
इस ठेकेदार द्वारा लोक निर्माण विभाग को तकरीबन 10 लाख रुपए का भुगतान करना होगा सराफा थाना काफी पुराना होने के साथ ही अति संवेदनशील थाना माना जाता है।
वही पंढरीनाथ थाना भी पुराना है और यहां के बिल्डिंग का एक हिस्सा काफी जर्जर भी हो रहा था। पुलिस विभाग द्वारा लोक निर्माण विभाग के माध्यम से बिल्डिंग को तोड़ने की कार्रवाई के निर्देश दिए थे तो अभी हाल ही में पीडब्ल्यूडी विभाग ने वर्क आर्डर भी जारी कर दिए हैं।
महेश शर्मा ठेकेदार द्वारा बिल्डिंग तोड़ने की कारवाई भी शुरू की जा रही है। इस स्थान पर नए सिरे से दो से तीन मंजिला थाना बनाने की योजना भी होगी और जल्द ही इन दोनों थानों को तोड़ा जा सकता है। इसके लिए कार्रवाई भी शुरू की जा रही है।
लोक निर्माण विभाग डिवीजन-1 के कार्यपालन यंत्री मनोज सक्सेना ने बताया कि पुलिस विभाग से मिले आदेश के बाद हमने सराफा और पंढरीनाथ थाना तोड़ने के लिए वर्क ऑर्डर जारी कर दिए है।
अब तोड़ने की कार्रवाई भी शुरू हो रही है। संबंधित ठेकेदार कंपनी 10 लाख का भुगतान करेगी और इन थानों के स्थान पर आगे क्या होगा? यह पुलिस विभाग को तय करना है।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।