Indore News: Unlock 4 में धार्मिक स्थलों को अनलॉक करने की मांग |

sadbhawnapaati
1 Min Read

 

धार्मिक स्थल और पर्यटन काे छोड़कर इंदाैर अब पूरी तरह से अनलाॅक हाे गया है। ऐसे में अब धार्मिक स्थलों को भी खोले जाने की मांग उठने लगी है। इसे लेकर आपदा प्रबंधन समिति के कई सदस्यों ने भी जल्द नियम बनाने की बात कही है। हालांकि पर्यटन स्थलों को खोले जाने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों ने अभी तक किसी भी योजना पर काम करना शुरू नहीं किया है, लेकिन धार्मिक स्थलों को लेकर जरूर जिला प्रशासन नियम बना रहा है।

भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने बताया कि पूरा इंदौर अनलॉक हो गया है। ऐसे में अब हम चाह रहे हैं कि धीरे-धीरे धार्मिक स्थलों को भी खोला जाना चाहिए। कोरोना हमारे बीच ही है, ऐसे में हमें अपने जीवन जीने की शैली को बदलना पड़ेगा। हाथों को सैनिटाइज, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है। होटल और रेस्टोरेंट को शुरू करना एक जरूरत थी, क्योंकि यह इंडस्ट्री लगातार घाटे में जा रही थी। इंदौर अपनी गति में लौटे, इसे ध्यान में रखते हुए निर्णय लिए जा रहे हैं।

Share This Article
14 Comments