Contents
Indore News in Hindi-1
कलेक्टर कार्यालय में वाहन किराये के लिये निविदा आमंत्रित
इंदौर. इंदौर जिले में आने वाले शासकीय अतिथिगणों के परिवहन एवं सुरक्षा व्यवस्था तथा अन्य शासकीय कार्य के लिये किराये के निजी वाहनों की आवश्यकता है। उक्त वाहनों की दरों के संबंध में अनुबंध 31 मार्च 2023 तक की अवधि के लिये रहेगा। इसके लिये निजी ट्रेवल्स से 30 मई को कार्यालयीन समय दोपहर 3 बजे तक निविदाएं आमंत्रित की गई है। प्राप्त निविदायें 30 मई को ही उपस्थित निविदाकारों के समक्ष अपराह्न 4 बजे खोली जायेगी।
कलेक्टर कार्यालय की प्रोटोकॉल शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार निर्धारित प्रपत्र कलेक्टर कार्यालय की सत्कार शाखा से निर्धारित राशि 200 रुपये चालान के माध्यम से जमा कर प्राप्त किये जा सकते हैं। नीलामी की शर्तें और विस्तृत जानकारी भी इसी शाखा से प्राप्त की जा सकती है।
Indore News in Hindi-2
आईटीआई में कैंपस ड्राइव का आयोजन 13 मई को
इंदौर. तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को रोजगार देने का सिलसिला लगातार जारी है। इसके लिये शासकीय संभागीय आईटीआई इंदौर में नियमित रूप से रोजगार मेला (केम्पस ड्राइव) का आयोजन किया जा रहा है। इसी सिलसिले में आगामी 13 मई को सुबह साढ़े 10 बजे से शासकीय संभागीय आईटीआई नंदानगर में केम्पस (रोजगार) ड्राइव का आयोजन किया गया है।
संस्थान के प्राचार्य ने बताया कि इस कैंपस में कंपनी एस.पी.एम. ऑटोकॉम्प सिस्टम्स लिमिटेड पीथमपुर द्वारा आईटीआई उत्तीर्ण बेरोजगार युवा उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा। इस कैंपस में मशीनिस्ट ट्रेड (वी.एस.सी/वी.टी.एल मशीन ऑपरेशन) से उत्तीर्ण आवेदकों को आमंत्रित किया गया है। ऐसे युवा जिनकी उम्र 18 वर्ष से 27 वर्ष तक है भाग ले सकते है। रोजगार प्रशिक्षण के लिए 40 पद उपलब्ध हैं तथा ट्रेनिंग के दौरान लगभग 12 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।
Indore News in Hindi-3
मंत्री सुश्री ठाकुर ने प्रसिद्ध संतूर वादक उस्ताद शिव कुमार शर्मा के निधन पर किया शोक व्यक्त
इंदौर.संस्कृति, पर्यटन और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने संतूर को पूरी दुनिया में लोकप्रिय बनाने वाले उस्ताद पं. शिव कुमार शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त किया है। मंत्री सुश्री ठाकुर ने कहा कि शिव कुमार शर्मा जी ने अपनी साधना और समर्पण से संतूर की लोकप्रियता को घर-घर पहुँचाया। उन्होंने संतूर को सितार और सरोद जैसे शास्त्रीय वादों की तरह लोकप्रिय बनाया। उनका निधन सभी संगीत साधकों सहित पूरे विश्व के लिए अपूरणीय क्षति है। मंत्री सुश्री ठाकुर ने प्रभु से दिवंगत आत्मा की शांति और परिवार को दुख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।
Indore News in Hindi-4
सहकारी बैंकों से किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर अल्पावधि फसल ऋण योजना निरन्तर रहेगी जारी
इंदौर. सहकारी बैंकों के माध्यम से किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर वर्ष 2021-22 की अल्पावधि फसल ऋण योजना निरन्तर जारी रहेगी। राज्य शासन द्वारा योजना को तय शर्तो के अधीन निरन्तर जारी रखने का निर्णय लिया है।
प्रमुख सचिव सहकारिता के.सी. गुप्ता ने बताया कि योजना की शर्तो में वर्ष 2021-22 हेतु बेस रेट वर्ष 2020-21 की तरह 10 प्रतिशत रहेगा। खरीफ 2021 सीजन की ड्यू डेट 15 अप्रैल और रबी 2021-22 सीजन की ड्यू डेट 15 जून 2022 रहेगी। योजना केन्द्र सरकार के निर्देशों के अधीन लागू होगी। योजना में निर्धारित बेस रेट 10 प्रतिशत के अधीन खरीफ और रबी सीजन में अल्पावधि फसल ऋण लेने वाले सभी किसानों के लिए 1 प्रतिशत(सामान्य) ब्याज अनुदान और निर्धारित ड्यू डेट तक ऋण की अदायगी करने वाले किसानों को 4 प्रतिशत (अतिरिक्त) ब्याज अनुदान प्रोत्साहन स्वरूप राज्य सरकार द्वारा दिया जायेगा।

