Indore News –  यातायात पुलिस द्वारा सड़क पर खड़े वाहनों व फुटपाथ पर रखे हुए होर्डिंग को हटाया गया  

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

इंदौर | आज दिनांक को पुलिस उपायुक्त, यातायात प्रबंधन, महानगर इंदौर महेश चंद जैन द्वारा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अनिल कुमार पाटीदार को मरीमाता से बाणगंगा होते हुए लव कुश चौराहा तक रोड के दोनों ओर ऐसे दुकानदारो, जो अपनी दुकान के बाहर फुटपाथ पर होर्डिंग, बैनर इत्यादि लगाते हैं, जिससे पैदल चलने वाले आम नागरिकों को परेशानी उत्पन्न होती है, और यातायात में व्यवधान उत्पन्न होता है उन्हें हटाने हेतु निर्देशित किया गया।जिस पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अनिल कुमार पाटीदार के नेतृत्व में सहायक पुलिस आयुक्त बसंत कुमार कौल एवं सहायक पुलिस आयुक्त अजीत सिंह चौहान के साथ दो टीम बनाई जिसमे क्यूआरटी टीम के अधिकारियों व जवानों को रखा गया ।
सहायक पुलिस आयुक्त अजीत सिंह चौहान की टीम मरीमाता से लव कुश चौराहा तरफ जाने वाली सड़क पर तथा सहायक पुलिस आयुक्त बसंत कुमार कौल अपनी टीम के साथ लव कुश चौराहा से मरीमाता तक आने वाली सड़क पर स्थित दुकानों के बाहर  फुटपाथ पर किये हुए अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की गई, कार्यवाही के दौरान देखने में आया कि कई दुकानदारों ने स्थायी तौर पर फुटपाथ पर सामान रख कर कब्जा जमा रखा था जिसे हटवाया गया, यातायात प्रबंधन पुलिस टीम द्वारा लगभग 450 ऐसे बैनर होर्डिंग आदि जप्त किए गए जो दुकानदारों द्वारा अपनी दुकान के पास रोड पर लगा रहे थे, जिससे आम जनता का यातायात बाधित हो रहा था।

पुलिस उपायुक्त यातायात प्रबंधन के निर्देशानुसार कोई चालानी कार्यवाही ना करते हुए, अभी सिर्फ दुकानदारों को माइक से अलाउंस कर सख्त निर्देश दिए गए कि वह भविष्य में अपनी दुकान के बाहर कोई भी सामान ना रखें, ना ही कोई होर्डिंग बैनर  आदि रखें जिससे यातायात बाधित हो, यदि भविष्य में इस प्रकार की गतिविधि पाई गई तो 34 पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की जावेगी | उक्त कार्यवाही के पश्चात सड़क पर यातायात सुगम, सुव्यवस्थित हुआ, यातायात प्रबंधन टीम के द्वारा की गई कार्यवाही की क्षेत्र के जिम्मेदार नागरिकों द्वारा सराहना की गई ।

जिम्मेदार नागरिक बनें, यातायात नियमो का पालन करें।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।