Indore News – शाबास इंदौर : टीकाकरण महाअभियान 2.0, दो दिन में दो लाख लोगों को लगाया टीका 

sadbhawnapaati
2 Min Read

Indore News. टीकाकरण महाअभियान के दूसरे दिन इंदौर में 89 हजार 878 लोगों को टीका लगा लगाया गया। इस तरह पिछले दो दिन में इंदौर जिले में दो लाख 7 हजार 70 लोगों को टीका लगाया गया। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा जिन लोगों को तय समय के बाद भी दूसरी डोज नहीं लगी थी, उन्हें फोन करके बुलाया गया और टीके लगाए गए।

इसके अलावा कई केंद्रों पर दूसरी डोज के साथ पहली डोज भी लगाई गई। इसके अलावा गर्भवती व दिव्यांगों के लिए बनाए गए टीकाकरण केंद्रों पर उन्हें भी विशेष रूप से टीका लगाया गया। इंदौर जिले में पहली डोज के शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए 28 लाख 7 हजार से अधिक लोगों को टीका लगाया जाना है। अभी तक शहर में 27 लाख 44 हजार 452 लोगों को टीके लग चुके है। इस तरह जिले में अब तक 97 प्रतिशत लोगों को पहली डोज लग चुकी है। अब जिले में शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए 63 हजार 106 लोगों को टीका लगाया जाना शेष है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस माह के अंत तक बचे हुए हुए लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

अब दूसरी डोज लगवाने वालों की संख्या बढ़ेगी

सीएमएचओ डा. बीएस सैत्या के मुताबिक जिले में टीके पहली डोज को शतप्रतिशत आंकड़े तक इस माह के अंत तक पहुंच जाएंगे। जिले में 21 जून से दूसरी डोज लगाना शुरू हुआ था। ऐसे में सितंबर माह की शुरुआत से ही दूसरी डोज लगवाने वालों की संख्या में धीरे-धीरे बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

जिले में 6592 गर्भवती महिलाओं को लगी पहली डोज

जिले में अभी तक 6592 गर्भवती महिलाओं को पहली डोज और 21 को दूसरी डोज लग चुकी है। शुक्रवार शहर में पीसी सेठी अस्पताल सहित शहर के निर्धारित अस्पतालों में गर्भवती महिलाओं को ही टीका लगाया जाएगा। इसके अलावा शहर में 15 जोन में गर्भवतियों के लिए बनाए गए विशेष टीकाकरण केंद्रों पर गर्भवतियों को टीके लगाए जाएंगे।

Share This Article