इंदौर गौरव दिवस सप्ताह की हुई शुरुआत

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
7 Min Read

पहले दिन जलसभा एवं वृक्षारोपण के हुए कार्यक्रम
* मंत्री, सांसद, आईडीए अध्यक्ष, विधायक, अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ ही शहर के नागरिक हुए उत्साह से शामिल
* पर्यावरण संरक्षण हेतु लगाए पौधे एवं भू-जल संरक्षण के लिए ली शपथ
इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुरूप इंदौर में आज से गौरव दिवस सप्ताह का शुभारंभ किया गया। सप्ताह का पहला दिन आज जल संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण को समर्पित रहा।
जल संरक्षण और वृक्षारोपण के कार्यक्रम आज शहर में व्यापक स्तर पर आयोजित किये गये। इन कार्यक्रमों में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा सहित विधायकों, अन्य जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने उत्साह से भाग लिया।
 मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा प्रदेश के समस्त शहरों का जन्म दिवस मनाने का आव्हान किया गया था।
इंदौर में गौरव दिवस मां अहिल्या देवी के जन्मदिवस 31 मई को मनाने का निर्णय लिया गया था। इस गौरव दिवस के अवसर पर सात दिन कार्यक्रम आयोजित करने का सिलसिला प्रारंभ किया गया है।
 इंदौर गौरव दिवस के तहत प्रथम दिन जल संरक्षण अभियान के पर्यावरण संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए, वार्ड वार जल सभा, विधानसभा वार वृक्षारोपण जल उत्सव कार्यक्रम किये गये।
सांवेर विधानसभा में जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में सिद्धिविनायक मंदिर तालाब अरविंदो अस्पताल के पास इंदौर गौरव दिवस के संबंध में जानकारी दी गई एवं पर्यावरण संरक्षण एवं भू जल संरक्षण अभियान अंतर्गत पौधारोपण किया गया। साथ ही जल संरक्षण की शपथ भी ली गई।
 सांसद श्री शंकर लालवानी एवं विधायक श्री महेंद्र हार्डिया और पूर्व सभापति श्री अजय सिंह नरूका द्वारा साकेत नगर उद्यान में जलसभा के दौरान नागरिकों को इंदौर गौरव दिवस मनाने के साथ ही शहर के पर्यावरण संरक्षण के संबंध में अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर वन महोत्सव के अंतर्गत सांसद, विधायक एवं अन्य वरिष्ठ नागरिकों द्वारा साकेत नगर उद्यान में पौधारोपण किया गया एवं जल संरक्षण की शपथ ली गई।
 इसके साथ ही आईडीए अध्यक्ष श्री जयपाल सिंह चावड़ा, क्षेत्रीय विधायक श्री रमेश मैन्दोला, श्री आकाश विजयवर्गीय, श्रीमती मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड़, श्री महेन्द्र हार्डिया, पूर्व महापौर श्री कृष्णमुरारी मोघे, पूर्व विधायक श्री सुदर्शन गुप्ता, श्री जीतू जिराती, श्री मनोज पटेल, पूर्व आईडीए अध्यक्ष श्री मधु वर्मा, जल संरक्षण समिति के सदस्य व गणमान्य नागरिको की उपस्थिति में अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में जनसभा में सम्मिलित हुए एवं वन महोत्सव के अंतर्गत पौधारोपण किया गया एवं जल संरक्षण की शपथ ली गई।
 आज 25 मई को जल सभा कार्यक्रम प्रातः 7 से शहर के समस्त 85 वार्डों में जलसभा का आयोजन किया गया। नागरिकों को इंदौर गौरव दिवस के संबंध में आयोजित कार्यक्रम की जानकारी दी गई। बताया गया कि किस प्रकार से हम इंदौर गौरव दिवस को सार्थक करने के लिए शहर के भूजल संरक्षण अभियान में सम्मिलित होकर इसे मना सकते हैं। जल संरक्षण के संबंध में जानकारी दी गई।
इसके साथ ही विधानसभा वार प्रातः 8 बजे से वृहद वृक्षारोपण किया गया। विधानसभावार वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम प्रातः 8 बजे से प्रारंभ हुआ।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक इंदौर 01- में पूर्व विधायक श्री सुदर्शन गुप्ता, पूर्व पार्षद एवं अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में बिजासन टेकरी परिसर मे जल् सभा का आयोजन किया गया एवं वन महोत्सव के अंतर्गत पौधारोपण किया गया एवं नागरिकों को भू जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक इंदौर 02- में आईडीए अध्यक्ष श्री जयपाल सिंह चावड़ा, विधायक श्री रमेश मेंदोला, पूर्व एमआईसी सदस्य श्री चंदू राव शिंदे श्री राजेश राठौर एवं क्षेत्रीय नागरिकों के साथ मेघदूत उपवन रामनगर के पास मे जल् सभा का आयोजन किया गया एवं वन महोत्सव के अंतर्गत पौधारोपण किया गया एवं नागरिकों को भू जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक इंदौर 03- में विधायक श्री आकाश विजयवर्गीय, पूर्व पार्षद श्रीमती दीपिका कमलेश नाचन एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के नागरिकों की उपस्थिति में मल्हार आश्रम परिसर में जल् सभा का आयोजन किया गया एवं वन महोत्सव के अंतर्गत पौधारोपण किया गया एवं नागरिकों को भू जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक इंदौर 04- में विधायक श्रीमती मालिनी गौड़, पूर्व महापौर श्री कृष्ण मुरारी मोघे, पूर्व एम आई सी सदस्य, पार्षद गण एवं अन्य की उपस्थिति में सिरपुर तालाब स्कीम नंबर 71 मे जल् सभा का आयोजन किया गया एवं वन महोत्सव के अंतर्गत पौधारोपण किया गया एवं नागरिकों को भू जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक इंदौर 05- में विधायक श्री महेंद्र हार्डिया, एमआईसी सदस्य श्री दिलीप शर्मा, पूर्व पार्षद श्री संजय कटारिया एवं अन्य जनप्रतिनिधियों में नागरिकों की उपस्थिति में महालक्ष्मी नगर सेक्टर आर में जल् सभा का आयोजन किया गया एवं वन महोत्सव के अंतर्गत पौधारोपण किया गया एवं नागरिकों को भू जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई।
राउ विधानसभा- पूर्व आईडीए अध्यक्ष श्री मधु वर्मा, पूर्व एमआईसी सदस्य श्री बलराम वर्मा एवं अन्य की उपस्थिति में पिपलियापाला (जीत नगर) में जल् सभा का आयोजन किया गया एवं वन महोत्सव के अंतर्गत पौधारोपण किया गया एवं नागरिकों को भू जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई।
देपालपुर विधानसभा- बड़ा बांगड़दा सुपर कॉरिडोर के पास क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, जल संरक्षण समिति के सदस्य एवं अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति मे जल् सभा का आयोजन किया गया एवं वन महोत्सव के अंतर्गत पौधारोपण किया गया एवं नागरिकों को भू जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।