इंदौर: देश का दूसरा सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर बनकर तैयार,जाने क्या है खास

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

इंदौर में बेकाबू हो चुके कोरोना संक्रमण (Corona Infection) की चेन को तोड़ने के लिए देश का दूसरा सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर (country second largest covid care center) बनकर तैयार हो चुका है. खंडवा रोड पर राधा स्वामी सत्संग भवन पर मां अहिल्या कोविड केयर सेंटर (Ma Ahilya covid care center) बनाया गया है. यहां 6 हजार बेड तक बढ़ाने की क्षमता है, लेकिन फिलहाल 600 बेड के साथ सेंटर की शुरुआत की जा रही है. वहीं, पहले चरण के तहत 2 हजार बेड भी जल्द तैयार कर लिए जाएंगे. इस सेंटर पर मरीजों के इलाज की जिम्मेदारी शहर के चार बड़े अस्पतालों को सौंपी गई है.

सेंटर पर मरीजों के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था के साथ ही खाने के अलावा गर्म और ठंडे पानी की व्यवस्था रहेगी. सेंटर में केवल उन्हीं मरीजों को भर्ती किया जाएगा जो कि इंदौर जिले के रहने वाले हैं जिन्हें थाना स्तर पर बनाई गई रैपिड टेस्ट की टीम रेफर करेंगी. सेंटर का प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट को बनाया गया है. वहीं, अलग अलग स्तर के सरकारी अधिकारी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे. सेंटर में सेवा के लिए RSS के कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे जो सेवा देंगे, मरीजों का ख्याल रखेंगे, मरीजों की सुरक्षा और मॉनिटरिंग के लिए पूरे परिसर में CCTV कैमरे लगाए गये हैं.

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

 इस अस्थायी अस्पताल में मरीजों के मनोरंजन के लिए 10 एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं. इन पर रामायण, महाभारत और IPL जैसे प्रोग्राम का प्रसारण होगा.
यहां 2.5 करोड़ रुपए की लागत से लगने वाले 2 ऑक्सीजन प्लांट का काम भी शुरू हो गया है. यहां लगने वाले 2 ऑक्सीजन प्लांट से लगभग 900 लीटर प्रति घंटा ऑक्सीजन उपलब्ध होगी.  इसमें गरीब तबके से लेकर मध्यम वर्ग के लोगों के लिए इलाज के लिए फैसिलिटी रहेगी साथ ही चार बड़े हॉस्पिटल के डॉक्टर इस पूरे कोविड केयर के जिम्मेदारी संम्भालेंगे. कोविड केयर सेंटर में मरीजो को भोजन पानी के साथ हल्दी युक्त दूध और प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए काढा भी दिया जाएगा.
इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह के मुताबिक कोविड केयर सेंटर बनकर पूरी तरह तैयार है, इससे संबंधित सूची बुलवा ली जाएगी. जल्द ही इसे आम जनता के लिए शुरू कर दिया जाएगा, इसमें वही मरीज होंगे जिनमे कोरोना संक्रमण के मामूली लक्षण है, और उनके परिवार में आइसोलेशन की व्यवस्था नहीं है, साथ ही उनके कारण संक्रमण भी अधिक नही फैलेगा, इससे जल्द शहर में कोरोना संक्रमण से राहत मिलेगी.
नोडल अधिकारी अमित मालाकर के मुताबिक भर्ती मरीजो को मेडिकेशन के साथ मेडिटेशन भी दिया जाएगा, उन्हें सुबह के वक़्त योगा प्रणायाम करवाने पर जोर दिया जाएगा, मरीजों को चिकित्सीय सलाह के अनुसार पांच वक़्त के भोजन के अतिरिक्त हल्दी युक्त दूध और काढ़ा दिया जाएगा ताकि उनकी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ सके.

[/expander_maker]

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।