इंदौर में बेकाबू हो चुके कोरोना संक्रमण (Corona Infection) की चेन को तोड़ने के लिए देश का दूसरा सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर (country second largest covid care center) बनकर तैयार हो चुका है. खंडवा रोड पर राधा स्वामी सत्संग भवन पर मां अहिल्या कोविड केयर सेंटर (Ma Ahilya covid care center) बनाया गया है. यहां 6 हजार बेड तक बढ़ाने की क्षमता है, लेकिन फिलहाल 600 बेड के साथ सेंटर की शुरुआत की जा रही है. वहीं, पहले चरण के तहत 2 हजार बेड भी जल्द तैयार कर लिए जाएंगे. इस सेंटर पर मरीजों के इलाज की जिम्मेदारी शहर के चार बड़े अस्पतालों को सौंपी गई है.
सेंटर पर मरीजों के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था के साथ ही खाने के अलावा गर्म और ठंडे पानी की व्यवस्था रहेगी. सेंटर में केवल उन्हीं मरीजों को भर्ती किया जाएगा जो कि इंदौर जिले के रहने वाले हैं जिन्हें थाना स्तर पर बनाई गई रैपिड टेस्ट की टीम रेफर करेंगी. सेंटर का प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट को बनाया गया है. वहीं, अलग अलग स्तर के सरकारी अधिकारी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे. सेंटर में सेवा के लिए RSS के कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे जो सेवा देंगे, मरीजों का ख्याल रखेंगे, मरीजों की सुरक्षा और मॉनिटरिंग के लिए पूरे परिसर में CCTV कैमरे लगाए गये हैं.
[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]
इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह के मुताबिक कोविड केयर सेंटर बनकर पूरी तरह तैयार है, इससे संबंधित सूची बुलवा ली जाएगी. जल्द ही इसे आम जनता के लिए शुरू कर दिया जाएगा, इसमें वही मरीज होंगे जिनमे कोरोना संक्रमण के मामूली लक्षण है, और उनके परिवार में आइसोलेशन की व्यवस्था नहीं है, साथ ही उनके कारण संक्रमण भी अधिक नही फैलेगा, इससे जल्द शहर में कोरोना संक्रमण से राहत मिलेगी.
[/expander_maker]