Press "Enter" to skip to content

इंदौर STF ने Gold Smuggling की आशंका में 4 सराफा कारोबारी को लिया हिरासत में

इंदौर स्पेशल टास्क फोर्स ने छोटा सराफा के बुलियन कारोबारी रवि जैन सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों से तीन किलो 75 ग्राम सोना और एक करोड़ रुपये नकद जब्त हुए हैं। एसटीएफ को सूचना मिली थी कि आरोपित विदेश से सोने के बिस्कुट मंगवाकर मिलावटी बिस्कुट तैयार करते हैं। एसपी (एसटीएफ) मनीष खत्री के मुताबिक एडीजी विपिन माहेश्वरी को सूचना मिली थी कि आरबी ज्वेलर्स के संचालक रवि जैन ने लाकडाउन के दौरान बड़े पैमाने पर सोना तस्करी की है। शुक्रवार दोपहर टीम ने उसके एरोड्रम रोड के महावीर एवेन्यू स्थित घर पर छापे मारे और भाई योगेंद्र जैन, दलाल अरविंद नीमा उर्फ गुड्डू और धीरज जैन सहित उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों की दुकान व घर से जब्त सोना और कैश का हिसाब नहीं मिला इसलिए फिलहाल चोरी की शंका में माल की जब्ती दर्शाई है। पुलिस ने आयकर और जीएसटी विभाग को भी सूचना दे दी है।

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

आरोपितों की तस्करी का माल अहमदाबाद होते हुए उनके पास पहुंचता था। इसके बाद ये लोग उसके नकली बिल बनाते थे।

बांग्लादेश व अमेरिका से जुड़े तस्करी के तार : सूत्रों के मुताबिक आरोपित सोना कारोबारियों का संपर्क बांग्लादेश और अमेरिका के तस्करों व कारोबारियों से है। रवि जैन 100 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने के बिस्कुट मंगवाकर गला देता था। फिर मिलावट कर नए बिस्कुट तैयार करता था। इस प्रकार उसे टैक्स और मिलावट का मुनाफा होता था।

 [/expander_maker]

Spread the love
More from Indore NewsMore posts in Indore News »