"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
राजस्व खुफिया निदेशालय की बड़ी कार्रवाई : 3.72 करोड़ रुपये कीमत की विदेशी मूल का सोना जब्त, 3 गिरफ्तार
इंदौर। इंदौर के पास एक कार से राजस्व खुफिया निदेशालय ने 3.72 करोड़ रुपये कीमत की विदेशी मूल की सोने की छड़ें जब्त की हैं। जब्त की गईं छड़ों का वजन 7.1 किलोग्राम बताया जा रहा है। डीआरआई के एक अधिकारी ने ये पूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तस्करी के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
डीआरआई के एक अधिकारी ने बताया कि खुफिया सूचनाओं पर कार्रवाई करते हुए, डीआरआई ने 30 अगस्त को इंदौर के पास मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो लोगों के साथ एक कार को रोका था। वाहन की जांच के दौरान अधिकारियों को वाहन के अंदर विशेष रूप से निर्मित एक डिब्बे में 7.1 किलोग्राम वजन की विदेशी मूल की सोने की आठ छड़ें मिलीं। जिसके बाद कार सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारी ने बताया कि उनके द्वारा दी गई सूचना के आधार पर डीआरआई ने सिंडिकेट के एक और सदस्य को मुंबई से गिरफ्तार किया, जिसने कथित तौर पर दोनों को सोने की छड़ें दीं थीं। उन्होंने कहा कि सोने की तस्करी के लिए इस्तेमाल की जाने वाली कार को भी जब्त कर लिया गया है और तीन लोगों के खिलाफ सीमा शुल्क अधिनियम-1962 के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Indore News in Hindi-2
राहत की खबर : अब इंदौर में भी एम्स के विशेषज्ञ करेंगे इलाज, दिल्ली, भोपाल दौड़ लगाने की जरूरत नहीं
इंदौर। शहर के गंभीर मरीजों को अब एम्स जैसे संस्थानों से उपचार करवाने के लिए दिल्ली, भोपाल जैसे शहरों की ओर दौड़ लगाने की जरूरत नहीं होगी। क्योंकि, शहर के मेडिकल कॉलेज में ही एम्स के विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में उन्हें उपचार की सुविधा मिल सकेगी। इस दिशा में एम्स भोपाल ने काम शुरू कर दिया है।
इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज समेत प्रदेश के 4 मेडिकल कॉलेजों में यह सुविधा जल्द शुरू होने जा रही है। एम्स इन मेडिकल कॉलेजों को मरीजों के साथ इलाज के लिए कंसल्टेंट के साथ ही डॉक्टर्स, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ के क्षमतावर्धन के साथ ही सपोर्ट भी करेगा। इस योजना का लाभ सबसे अधिक एमजीएम मेडिकल कॉलेज को मिलने की उम्मीद है। फिलहाल कॉलेज द्वारा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का संचालन पिछले एक वर्ष से किया जा रहा है। यहां विशेषज्ञों की भर्ती भी की जा रही है। ऐसे में जटिल बीमारियों के इलाज के लिए आने वाले मरीजों को सीधे एम्स के सहयोग से सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में ही हर जटिल बीमारी की उपचार सुविधा मिल सकेगी।
केंद्र सरकार ने बनाई व्यवस्था
दरअसल, देश के चुनिंदा मेडिकल कॉलेजों को एम्स जैसे चिकित्सीय संस्थानों की सेवाओं का लाभ देने के लिए इस योजना को लागू किया है। इस नई व्यवस्था में मेडिकल कॉलेजों को एम्स के विशेषज्ञों के साथ ही पैरामेडिकल स्टाफ का भी सपोर्ट मिल सकेगा। साथ ही स्थानीय मेडिकल कॉलेज में ही उन्हें विशेषज्ञों की निगरानी में इलाज मिल सकेगा।
Indore News in Hindi-3
कोरोना के बाद अब शहर में फैल रहा डेंगू
इंदौर। कोरोना से भले ही राहत मिली हो परन्तु शहर में अब डेंगू पैर पसार रहा है लगातार उसके मरीजो की संख्या बढ़ रही है अब तक कुल 30 लोग डेंगू से पॉजिटिव मिले हैं। जिला मलेरिया विभाग द्वारा जारी किए बुलेटिन के अनुसार कल 3 पुरुष और 1 महिला डेंगू से पॉजिटिव मिली है। अब तक कुल 30 लोग डेंगू से पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 21 पुरुष, 9 महिलाएं व 1 बच्चा शामिल है। यह सरकारी आंकड़े हैं, लेकिन निजी अस्पतालों में लगातार डेंगू, मलेरिया, पीलिया और अन्य बीमारियों के मरीज पहुंच रहे हैं। सरकारी के साथ निजी अस्पतालों में बारिश के कारण होने वाली बीमारियां फैल रही हैं, जिसमें सर्दी, जुकाम, बुखार, मलेरिया, चिकनगुनिया, हैजा एवं टाइफाइड के मरीज भी निकल रहे है।
Indore News in Hindi-4
रात भर इन्दौर के खुलने से होंगे बिजली कंपनी के वारे न्यारे
इंदौर। मुंबई, पुणे, दिल्ली की तर्ज पर अब इंदौर में भी रात के समय बाजार खुले रखने के प्रशासनिक निर्णय से व्यापारियों की हालात सुधरे या नहीं यह तो समय बताएगा, परन्तु प्रशासन के इस निर्णय से बिजली कंपनी के वारें न्यारे हो जाएंगे क्योंकि इससे बिजली कंपनी को रात में होने वाले लाइन लॉस में कमी आएगी और कंपनी की करीब 1 करोड़ रुपए महीने की आमदनी बढ़ जावेगी। बताया जा रहा है कि अभी रात के समय बिजली कंपनी को तकरीबन 8 से 10 फीसदी लाइन लॉस होता है। यह लाइन लॉस ट्रांसफार्मर, तार और उपभोक्ता के मीटर तक पहुंचने के दौरान माना जाता है। इंदौर में रात के समय बीआरटीएस के 100 मीटर दायरे में दुकानें खोलने के निर्णय से बिजली कंपनी को रात में होने वाले लाइन लॉस में कमी आएगी। शहर में लगभग 1,40,000 प्रतिष्ठान हैं। इनमें से तकरीबन 8 फीसदी बीआरटीएस के दाएं और बाएं ओर हैं। इनमें शराब, मादक पदार्थों की दो से तीन दर्जन दुकानों को छोडक़र शेष लगभग 10,000 दुकानें रात के समय खुली रहेंगी। इससे बिजली खपत बढ़ेगी। दुकानों में रोजाना लगभग 55 से 60 यूनिट बिजली रात के इस अतिरिक्त समय में और मासिक लगभग 15 से 17 लाख यूनिट लगेगी। इस अतिरिक्त बिजली की कीमत तकरीबन एक से सवा करोड़ रुपए प्रतिमाह होगी।
Indore News in Hindi-4
उद्यम क्रांति योजना के सभी आवेदन ऑनलाइन होंगे, पात्र युवाओं से लाभ लेने की अपील
इन्दौर। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का लाभ अब 45 वर्ष की आयु तक के आठवीं कक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को भी मिलेगा। युवाओं को स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना संचालित है । योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगार युवा जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र में संपर्क कर सकते हैं। आवेदन पत्र वेबसाइट https://samast.mponline.gov.in के माध्यम से भी भरे जा सकते हैं। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने बताया कि मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना की पात्रता अनुसार अब हितग्राही की आयु सीमा 18 से 45 वर्ष है। इसी तरह शैक्षणिक योग्यता 8वीं कक्षा उत्तीर्ण है। इस योजना के तहत बैंक ऋण एवं अनुदान के माध्यम से शिक्षित बेरोजगार युवा सेवा व्यवसाय एवं स्वयं का उद्योग स्थापित कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए जिला उद्योग केन्द्र कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati)
(भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381)
"दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं।
हम क्यों अलग हैं?
बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है।
हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।