Indore Top News – इंदौर समाचार |

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
6 Min Read

Indore News – 1

 
‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अंतर्गत मीडिया उन्मुखीकरण कार्यक्रम 23 फरवरी को
इंदौर। महिला एवं बाल विकास विभाग जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बताया गया है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अंतर्गत मीडिया उन्मुखीकरण कार्यक्रम 23 फरवरी को सुबह 10:30 बजे से दोपहर एक बजे तक सूर्या होटल में किया जायेगा। कार्यक्रम का उद्देश्य बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का विस्तृत प्रचार-प्रसार करना एवं योजना के प्रावधानों से मीडिया कर्मियों को अवगत कराना है। कार्यक्रम से संबंधित जानकारी हेतु ब्लॉक महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री संजय गायकवाड़ (मोबाइल नंबर 98260-63038) से संपर्क किया जा सकता है।
 

Indore News – 2

 
सामाजिक समरसता वाहन रैली आज, अनेक संगठनों के द्वारा कोरोना योद्धाओं का होगा सम्मान
इंदौर। वरिष्ठ जन, सर्व समाज जन की उपस्थिति में कोरोना काल में देवदूत बनकर जिन्होंने अपनी सेवा देकर ‘नर सेवा नारायण सेवा’ के भाव से परिवार, समाज, नगर, प्रदेश, देश के लोगों की मदद की है उन कोरोना योद्धाओं का सम्मान होगा एवं सामाजिक समरसता वाहन रैली आज निकाली जाएगी।
श्री हरि पूर्वी निसौदे सेवा संस्था इंदौर द्वारा सभी कोरोना योद्धा ऑटो चालक का सम्मान प्रशस्ति पत्र देकर किया जाएगा, क्योंकि संस्था के गुरुवर अनुसार जिन्होंने कोरोना काल में निशुल्क सेवा दी वो देवदूत के समान है।
सम्मान के बाद भारत माता की आरती, छत्रपति शिवाजी महाराज की आरती, इसके बाद गुरुवर के आदेश अनुसार हरी झंडी देकर यात्रा का शुभारंभ होगा ।
ये होगा यात्रा का मार्ग
श्री राम मंदिर प्रजापत नगर से 8:30 बजे, प्रिय सर्व समाज जन अपने परिवार इष्ट मित्रों सहित एकत्रित होकर यात्रा निकली जायेगी जिसका मार्ग – श्री राम मंदिर प्रजापत नगर से शुभारंभ होकर, फूटी कोठी, रणजीत हनुमान, महू नाका, कलेक्ट्रेट, हरसिद्धि, मां अहिल्या की प्रतिमा राजवाड़ा पर माल्यार्पण कर, जवाहर मार्ग, पटेल ब्रिज, मधुमिलन चौराहा, एमवाई हॉस्पिटल के सामने छत्रपति शिवाजी महाराज प्रतिमा पर माल्यार्पण कर यात्रा का समापन होगा।
ये विभूतियां होंगी शामिल
मार्गदर्शक संरक्षक महंत मनीष विट्ठल अण्ण महाराज, श्री सद्गुरु अण्णा महाराज, श्री राम कोकजे गुरु जी गोंदवले धाम प्रजापत नगर इंदौर, श्री सद्गुरु अण्णा महाराज, श्री दत्त माउली सद्गुरु अण्णा महाराज संस्थान, परम पूज्य महामंडलेश्वर दादू महाराज, गजासीन शनि मंदिर उषा नगर, नितिन मतकर गुरुजी नित् पवित्रम सेवा संस्था इंदौर।
आयोजक संस्थाएं एवं निवेदनकर्ता
जिजाऊ ब्रिगेड महिला मंडल, श्री क्षत्रिय मराठा समाज इंदौर मध्य प्रदेश इकाई, मध्यप्रदेश क्षत्रिय मराठा समाज भोपाल, अखिल भारतीय क्षत्रिय मराठा समाज फाउंडेशन इंदौर, राष्ट्रीय क्षत्रिय मराठा जन संसद, सर्व समाज सामाजिक समरसता सहयोगी संस्था संगठन के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी के सदस्य रामचंद्र जाधव आदि।

Indore News – 3

 
वर्षों बाद औद्योगिक नगरी को मिली महाविद्यालय की सौगात

6 करोड़ 17 लाख की लागत से बनने जा रहे महाविद्यालय का हुआ भूमि पूजन

पीथमपुर। औद्योगिक नगरी पीथमपुर में कई वर्षों के अथक प्रयासों के बाद आखिरकार महाविद्यालय के लिए भूमि पूजन संपन्न हुआ। पिछले कई वर्षों से यहां महाविद्यालय की मांग उठती आ रही थी जो अब पूरी हुई। दरअसल औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण यहां प्रदेश ही नहीं बल्कि देशभर का नागरिक निवास करता है। यहां औद्योगिक क्षेत्र का तो विकास हुआ ही लेकिन शहर के नागरिकों को सुविधाओं को देखते हुए शहर में महाविद्यालय नहीं होने ही वजह से यहां के छात्र छात्राओं को महाविद्यालय के लिए इंदौर या महू के महाविद्यालयों का रुख करना पड़ता था। लेकिन अब जल्दी ही शहर में एक महाविद्यालय बनने जा रहा है जिसका भूमि पूजन शुक्रवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं धार की विधायक नीना विक्रम वर्मा और नगर पालिका अध्यक्ष कविता संजय वैष्णव के हाथों संपन्न हुआ। वहीं इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि संजय वैष्णव ने बताया कि जल्द ही यह महाविद्यालय बनकर तैयार होगा और हम केवल इतने में ही नहीं, बल्कि आगे औद्योगिक क्षेत्र को खेलकूद के क्षेत्र में भी आगे लाया जा सके उसके लिए भी एक स्टेडियम का निर्माण करने के प्रयास भी करेंगे ताकि यहां के युवा खेलकूद के क्षेत्र में भी शहर और प्रदेश का नाम आगे बढ़ाए। भूमि पूजन के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा, विधायक नीना वर्मा, धार जिला महामंत्री प्रकाश धाकड़, वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक पटेल, सांसद प्रतिनिधि अमृत जैन, नगर पालिका अध्यक्ष कविता संजय वैष्णव, नगर पालिका उपाध्यक्ष हंसराज पटेल, नगर पालिका सभापति क्षमा सुभाष जायसवाल, मनोज जायसवाल, इस्लाम पटेल, मनोज धाकड़, गणेश जायसवाल, संजय सोनी, बालाराम मीणा, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डी. के. वर्मा, नगर पालिका सीएमओ मधु सक्सेना व अन्य अधिकारी और क्षेत्र के भाजपा नेता एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।