Indore Top News in Hindi – इंदौर न्यूज़

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
6 Min Read

Indore News – 1

 

बड़ा गणपति पर ट्रैफिक सिग्नल फैल, पुलिस परेशान

इंदौर। बड़ा गणपति चौराहे पर आज 12 से एक बजे के बीच ट्रैफिक सिग्नल का कंप्यूटराइज सिस्टम फैल हो गया। सिग्नल मनमर्जी से चलने लगे। पुलिस वालों को मैदान पकड़ना पड़ा फिर भी लोग चाहे जैसे गुजरते रहे। गाड़ियां गुत्थमगुत्था होती रही। लैंटर्न होटल का ट्रैफिक सिग्नल भी कई बार मनमर्जी से चलने लग जाता है। लोगों के फिजूल में ही ई चालान बन जाते हे।
इंदौर में आउटडेटेड हो चुके सिग्नल  अब या तो रिपेयर मांगते हैं या फिर नए लगाए जाने चाहिए लेकिन न मेंटेनेंस होता है न ही नए लगाए जाते हैै। रामबाग चौराहे पर तो ट्रैफिक सिग्नल का कभी पालन नहीं होता है। चिमनबाग चिकमंगलूर चौराहे पर यातायात सिग्नल हटाने के बाद दुबारा लगाया ही नहीं गया। मालवा मिल चौराहे के सिग्नल का क्या हुआ पता ही नहीं। यहां चार की बजाय पांच रास्ते होने से विशेष ट्रैफिक सिग्नल लगाना  होगा।
Indore News – 2
 
इंदौर में ब्याजखोरों का आतंक, 10 से 25 प्रतिशत वसूली
इंदौर। ब्याज वह भी दस से 25 प्रतिशत पर देकर वसूलने वाले गुंडे शहर में फिर बढ़ने लगे है। कालानी नगर, मालवा मिल, स्मृति नगर, भागीरथपुरा, परदेशीपुरा सहित कई जगह मजबूर लोगों के प्लाट मकान के पावती पट्टे रजिस्ट्री कब्जे में लेकर गुंडे वसूल करते हैं जो एक बार इनके चंगुल में फंसता है वह आजीवन कर्जदार बना रहता है। कंडिलपुरा में भी टीवी इलेक्ट्रिक दुकानदार भी यही धंधा करता है। 25 प्रतिशत ब्याज पर देकर यह मारपीट तक करता है। नगर निगम में भी कई कर्मचारी ब्याजखोरों के चंगुल में फंसे है। कलेक्टर कार्यालय में कर्ज में दबे लोग शिकायत करते नहीं है क्योंकि प्रशासन कार्रवाई करने में ढीला ढाला है। शिकायत करने वाले की जान का खतरा रहता है इसलिए कर्ज में फंसे लोग चुपचाप ब्याजखोरों को जीवन भर पैसा चुकाते हैं।

Indore News – 3

 
पोस्ट ऑफिस की सरकारी गाड़ी पर हूटर मिला, पुराने ई चालान 19 भी नहीं भरे थे
इंदौर। ट्रैफिक पुलिस की क्यूआरटी-6 टीम ने व्हाइट चर्च चौराहे पर डाक तार विभाग की गाड़ी एमपी-09-एफए को रोका। यह गाड़ी हूटर बजाकर निकल रही थी मानो कोई व्हीआईपी जा रहा हो। पूछताछ में पता चला कि 19 बार रेड सिग्नल तोड़कर निकलने पर इसके ई चालान बने हैं। गाड़ी के ड्रायवर नरेंद्र पिता हुकमचंद ने गाड़ी की जप्ती के बाद जुर्माने के 3 हजार पुराने ई चालान के 9500 रू. कुल 12500 रू. जमा किए। हूटर निकालकर जप्त करवाया तब जाकर यातायात पुलिस ने गाड़ी को छोड़ा।

Indore News – 4

 
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज प्रेस क्लब में
इन्दौर। पूर्व मुख्यमंत्री, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ शुक्रवार, 22 अप्रैल 2022 को शाम 5.00 बजे इन्दौर प्रेस क्लब में ‘प्रेस से मिलिए’ कार्यक्रम में शामिल होंगे और मीडिया के साथियों से चर्चा करेंगे।

Indore News – 5

 

प्रकरण श्रम न्यायालय को सौंपा गया 

इन्दौर। श्रम विभाग के अपर आयुक्त ने सेवा नियुक्त नामदेव पिता पंढरीनाथ जाजपुरे सेवा नियोजक प्रबंधक/संचालक राजपुरोहित डेयरी, मिल्क फूड इंडस्ट्रीज अजमेर (राजस्थान) के मध्य उत्पन्न विवाद को औद्योगिक विवाद माना है। उन्होंने यह प्रकरण अधिनिर्णय के लिये श्रम न्यायालय इन्दौर को सौंपने के आदेश जारी किये है।

Indore News – 6

 
 रोजगार मेले में लगभग पौने दो सौ युवाओं को मिली नौकरी
इन्दौर। इन्दौर जिले में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिये मेलों का आयोजन निरंतर किया जा रहा है। इस सिलसिले में आज शासकीय संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान इन्दौर में एक दिवसीय अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में 23 कंपनियों ने भाग लिया। इन कंपनियों द्वारा 250 युवाओं का चयन नौकरी के लिये किया गया।
शासकीय संभागीय आईटीआई के प्राचार्य गजानन शाजापुरकर ने बताया कि मेले में इन्दौर और पीथमपुर की 23 कंपनियों ने भाग लिया। मेले में 249 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। जिसमें से 173 युवाओं को कंपनी द्वारा सलेक्शन कर अप्रेंटिसशिप/जॉब दिया गया। मेले में 10वीं और 12वीं, आईटीआई डिप्लोमा एवं स्नातक उत्तीर्ण पुरुष एवं महिला अभ्यर्थी सम्मिलित हुए। मेला प्रभारी श्री विपिन पुरोहित ने बताया कि चयनित युवाओं को 8 हजार रुपये से लेकर 15 हजार रुपये प्रतिमाह तक का स्टाइफन्ड एवं अन्य सुविधाएं प्राप्त होंगी।
 

Indore News – 7

 
डूबने से मृत चार बालिकाओं के वारिसों को स्वीकृत की गई चार-चार लाख रुपये की आर्थिक मदद 
इन्दौर। इन्दौर संभाग के ओंकारेश्वर के समीप ग्राम कोठी में नहर में नहाने गई चार बालिकाओं के डूबने से हुई मृत बालिकाओं के पात्र वारिसों को चार-चार लाख रूपये की आर्थिक मदद स्वीकृत की गई है।
इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार उक्त राशि मृतक दिव्यांशी के पिता चेतन व माता अंजू निवासी ग्राम इंदरपुर रेहतिया तहसील राजपुर जिला बड़वानी को, मृतक वैशाली के पिता नवलसिंह व माता रूपाबाई निवासी ग्राम बडिया तहसील भीकनगांव जिला खरगोन, मृतक प्रतिज्ञा के पिता छमिया व माता रेखा निवासी ग्राम दाभड तहसील सनावद जिला खरगोन तथा मृतक अंजना के पिता रमेश व माता लाडकी निवासी सोनवाडा तहसील भीकनगांव जिला खरगोन को स्वीकृत की गई है। इस संबंध में खंडवा जिले के पुनासा के अनुविभागीय राजस्व अधिकारी द्वारा आदेश जारी कर दिये गये हैं।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।