Indore Top News in Hindi – इंदौर समाचार

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
10 Min Read

Indore Top News in Hindi-1

तीन लाख से ज्यादा नीम, जामुन, अर्जुन जैसे पौधों के बीज अमरनाथ यात्रियों को बांटे 

देश में राष्ट्रीय एकता के लिए पचरंगी धागा यात्रियों के त्रिशूल में बांधा 
इन्दौर। गीता रामेश्वरम पारमार्थिक न्यास के तत्वावधान में पर्यावरण जनजागरण अभियान और देश में राष्ट्रीय एकता और अखंडता बनी रहे इस उद्देश्य को लेकर महू-इंदौर का पहला जत्था जिसमें 150 के लगभग यात्री अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर अ.भा. कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल, समाजसेवी मदन परमालिया, जगमोहन सोन, शहीद परिवार से अजीत कुमार जैन, संजय जयंत, विजय राठौर, सुभाष वरुण, रमेश मौर्य, राजकुमार वरुण, महर्षि बाबूलाल सेन, अनिल नरवल आदि ने यात्रियों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें नीम, जामुन,अर्जुन, अमलतास, गुलमोहर, कुरुंज आदि के बीज प्रदान करते हुए पर्यावरण संरक्षण का उद्देश्य समझाकर जगह-जगह बीज रोपने को कहा। 25 किलो वजनी पीतल का त्रिशूल बाबा अमरनाथ के चरणों में समर्पित किया जाएगा। इस हेतु पटेल ने पचरंगी धागा बांधकर सभी की मनोकामना पूर्ण हो ऐसी मंशा जाहिर की।
 

Indore Top News in Hindi-2

नगरीय निकाय निर्वाचन में नहीं है स्टार प्रचारक का प्रावधान 

इन्दौर। सचिव राज्य निर्वाचन आयोग राकेश सिंह ने जानकारी दी है कि कि वर्तमान में नगरीय निकाय निर्वाचन में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा स्टार प्रचारक के संबंध में कोई प्रावधान नहीं किए गए है। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी के निर्वाचन क्षेत्र में होने वाले व्यय को निर्वाचन व्यय में शामिल किया जाएगा।
सिंह ने बताया है कि महापौर के अभ्यर्थी के प्रकरण में सम्पूर्ण नगरीय निकाय क्षेत्र की सीमा तथा पार्षद के अभ्यर्थी के प्रकरण में उसके वार्ड की सीमा निर्वाचन क्षेत्र के रूप में चिन्हित है। एक ही मंच से एक से अधिक प्रत्याशियों की सभा होने की स्थिति में महापौर तथा पार्षद के प्रकरण में व्यय का विभाजन व्यय की अधिकतम सीमा के अनुपात में किया जाएगा। एक से अधिक पार्षदों की सभा के प्रकरण में पार्षदों के मध्य व्यय समान रूप से विभाजित किया जाएगा। निर्वाचन प्रचार के लिए बाहर से आने वाले व्यक्तियों पर होने वाले यात्रा व्यय को व्यय में शामिल नहीं किया जाएगा।
 

Indore Top News in Hindi-3

पिछड़ा वर्ग विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति के लिये आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून 

इन्दौर। मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति योजना में वर्ष 2022-23 के लिए छात्रवृत्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। योजना में ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 जून निर्धारित की गई है। पूर्व में आवेदन की अंतिम तिथि 20 जून थी।
उल्लेखनीय है कि पिछड़ा वर्ग विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति शोध उपाधि उपरांत अध्ययन, शोध उपाधि एवं स्नातकोत्तर उपाधि के लिए दी जाती हैं। अभ्यर्थी यदि एमपी स्कॉलरशिप पोर्टल पर पहले से रजिस्टर्ड हैं तो पूर्व में प्रदत्त आईडी का प्रयोग कर ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं। नवीन रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज को स्वयं द्वारा सत्यापित कर आवेदन की प्रति के साथ आयुक्त पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण मध्यप्रदेश सतपुड़ा भवन द्वितीय तल ‘घ’ विंग भोपाल में जमा करा सकते हैं।
आवेदन पत्र का प्रारूप विभाग की वेबसाइट www.bcwelfare.mp.nic.in से प्राप्त किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन www.scholarshipportal.mp.nic.in पर भी किया जा सकता है।
 

Indore Top News in Hindi-4

मतदान दलों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आज से होगा प्रारंभ 

प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने वालों के विरूद्ध की जाएगी कार्रवाई
इन्दौर। इंदौर जिले में नगरीय निर्वाचन की व्यापक तैयारियां जारी है। नगरीय निर्वाचन में मतदान दलों में लगभग 9 हजार कर्मचारियों को तैनात किया जायेगा। इन कर्मचारियों के प्रशिक्षण का सिलसिला 28 जून से प्रारंभ होगा, जो आगामी एक जुलाई तक चलेगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष सिंह ने निर्देश दिये है कि मतदान दलों में नियुक्त किये गये सभी अधिकारी कर्मचारी इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से शामिल हो। प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम होल्कर साइंस कॉलेज में आयोजित किया गया। आज 28 जून को प्रशिक्षण कार्यक्रम  एक सत्र में सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक आयोजित होगा। इसके बाद प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रतिदिन दो सत्रों में आयोजित किया जायेगा। प्रशिक्षण का पहला सत्र सुबह 10  बजे से दोपहर एक बजे तक तथा दूसरा सत्र दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। बताया गया है कि प्रशिक्षण के पहले दिन 1100 मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसके बाद प्रतिदिन 2800 मतदान कर्मी प्रशिक्षित किये जायेंगे। पहले दिन प्रशिक्षण कार्यक्रम 22 कमरों में एक साथ आयोजित किया जायेगा। दूसरे दिन से यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 28 कमरों में होगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक – एक, मतदान अधिकारी क्रमांक – दो तथा मतदान अधिकारी क्रमांक – तीन शामिल होंगे।
 

Indore Top News in Hindi-5

मध्यप्रदेश में अब तक 1153 गैर लाइसेंसी हथियार जब्त

इन्दौर। पंचायत एवं नगरीय निकाय आम निर्वाचन-2022 के तहत प्रदेश में कानून- व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। अभी तक प्रदेश में 1153 गैर लाइसेंसी हथियार (आर्म्स) जप्त किये जा चुके हैं। प्रदेश में 2 लाख 57 हजार 813 लाइसेंसी हथियार जमा करवाये गए हैं। प्रिवेन्टिव सेक्शन ऑफ सीआरपीसी में एक लाख 47 हजार 748 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी है। अभी तक 17 हजार 382 गैर जमानती वारंट की तामीली भी की गयी है।
4 करोड़ 66 लाख रूपये मूल्य की मदिरा जप्त
सचिव राज्य निर्वाचन आयोग राकेश सिंह ने जानकारी दी है कि एक जून से 25 जून 2022 तक प्रदेश में 41 हजार 799 बल्क लीटर मदिरा जब्त की गयी है। जब्त की गयी मदिरा का अनुमानित मूल्य 4 करोड़ 66 लाख 19 हजार 787 रूपये है। सर्वाधिक 12 हजार 570 बल्क लीटर मदिरा धार में जप्त की गयी है।
 

Indore Top News in Hindi-6

मतदान केन्द्र से 100 मीटर के अंदर नहीं होगी मतयाचना

इन्दौर। इन्दौर जिले में नगरीय निकाय आम निर्वाचन वर्ष- 2022 के दौरान मध्यप्रदेश स्थानीय प्राधिकारी (निर्वाचन अपराध) अधिनियम 1964 की धारा 6 के तहत मतदान केन्द्रो में या उसके आस पास मतयाचना करने पर प्रतिबंध एवं मतदान के दिन अभ्यर्थीगण मतदान केन्द्र के 100 मीटर के अंदर किसी प्रकार की गतिविधि का संचालन नहीं कर सकते है। उक्त निर्देश के संबंध में निर्वाचन लड़ने वाले सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया गया है।
संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी मुनीष सिंह सिकरवार ने बताया है कि शांतिपूर्ण ढंग से निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु उपरोक्तानुसार अधिनियम के अन्तर्गत अपराध की श्रेणी में आने वाले सभी कृत्यों को रोकने हेतु निर्देशों का दृढ़ता से पालन करें।
 

Indore Top News in Hindi-7

4 से 13 जुलाई तक प्रसारित नहीं किये जायेंगे ओपिनियन पोल 

एग्जिट पोल के परिणाम 13 जुलाई को शाम 5:30 के बाद
इन्दौर। नगरीय निकाय निर्वाचन में मतदान के प्रथम चरण 6 जुलाई और द्वितीय चरण 13 जुलाई 2022 के दृष्टिगत 4 से 13 जुलाई की शाम 5 बजे तक प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ओपिनियन पोल के प्रसारण पर रोक रहेगी।
सचिव राज्य निर्वाचन आयोग राकेश सिंह ने बताया कि एग्जिट पोल के परिणाम भी द्वितीय चरण 13 जुलाई 2022 के मतदान की समाप्ति के समय शाम 5 बजे के आधे घंटे बाद ही प्रकाशित-प्रसारित किये जा सकेंगे।

Indore Top News in Hindi-8

अ.भा. टेनिस संघ इंटरमीडिएट (लेवल-4) टेनिस कोचेस कोर्स आईटीसी में प्रारंभ

इन्दौर। मध्य प्रदेश टेनिस संघ के द्वारा इंदौर टेनिस क्लब में अखिल भारतीय टेनिस संघ इंटरमीडिएट (लेवल-4) टेनिस कोचेस कोर्स इंदौर टेनिस क्लब (आईटीसी) में आयोजित किया जा रहा है।
भारतीय टेनिस संघ के महासचिव अनिल धूपर ने बताया कि यह कोचेस कोर्स 27 जून से 03 जुलाई 2022 तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें देशभर से 20 प्रश‍िक्षक भाग ले रहे हैं। इस कोचेस कोर्स का संचालन करने के लिए चंडीगढ़ से ट्यूटर कंवलजीत सिंह नियुक्त किए गए है। इस कोर्स में टेनिस खेल के स्ट्रोक्स की विविधता एवं तकनीकी ज्ञान व शारीरिक दक्षता के बारे में प्रश‍िक्षकों का प्रश‍िक्ष‍ित किया जाएगा। इस कोर्स को सम्पूर्ण तरीके से उत्तीर्ण करने के लिए प्रेक्टिकल एवं लिखित परीक्षांए देनी होंगी। इस कोचेस कोर्स के उद्घाटन समारोह में अर्जुन धूपर, ट्रस्टी आई.टी.सी., साजिद लोदी, इरफान अहमद उपस्थित थे।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।