Indore Top News in Hindi – आज इंदौर की बड़ी ख़बरें

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
11 Min Read

Contents

Indore Top News in Hindi-1

कलेक्टर द्वारा मतदाताओं से निर्भीक और निष्पक्ष होकर शांतिपूर्ण रूप से मतदान करने की अपील 

इन्दौर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह ने मतदाताओं से अपील की है कि वे निर्भीक और निष्पक्ष होकर शांतिपूर्ण रूप से मतदान करें। मतदान के अधिकार का उपयोग कर वे लोकतंत्र को मजबूत बनाये। मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें तथा लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी देवें।

Indore Top News in Hindi-2

एमपी किसान एप डाउनलोड कर किसान स्वयं कर सकेंगे फसल गिरदावरी 

इन्दौर। प्रदेश में इस वर्ष से सैटेलाइट इमेज एआई आधारित फसल गिरदावरी का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। इसके अंतर्गत किसान स्वयं उसकी भूमि पर बोई गई मुख्य फसलों की गिरदावरी स्वयं दर्ज कर सकेगा। इसके लिए संबंधित किसान को प्ले स्टोर से एमपी किसान एप डाउनलोड करके मोबाइल का रजिस्ट्रेशन कराना होगा। तत्पश्चात ग्राम का नाम, खसरा नंबर, चयन करने के बाद फसल अंकित कर सकेगा। इस फसल का सत्यापन संबंधित हल्का पटवारी द्वारा करने के उपरांत गिरदावरी सारा एप प्रदर्शित होने लगेगी। इसका लाभ यह होगा कि संबंधित किसानों को उनकी फसलों के उपार्जन, फसल बीमा, फसल ऋण आदि प्राप्त करने में आ रही व्यावहारिक कठिनाइयों का स्वयमेव समाधान हो जाएगा। प्रारंभिक स्तर पर प्रत्येक ग्राम से 10-10 किसानों को सैटेलाइट इमेज/एआई गिरदावरी हेतु संबंधित पटवारी द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा। संबंधित किसान द्वारा 15 अगस्त 2022 तक स्वयं खरीफ गिरदावरी का कार्य किया जा सकेगा

Indore Top News in Hindi-3

गीता भवन में आज से सात दिवसीय भागवत, शोभायात्रा भी निकलेगी 

इन्दौर। अखंड प्रणव योग वेदांत पारमार्थिक न्यास एवं गीता भवन भक्त मंडल के तत्वावधान में गुरु पूर्णिमा महोत्सव के उपलक्ष्य में 7 दिवसीय आध्यात्मिक अनुष्ठान 6 से 12 जुलाई तक मनोरमागंज स्थित गीता भवन में महामंडलेश्वर आचार्य स्वामी प्रणवानंद सरस्वती के सानिध्य में होगा। गीता भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष राम ऐरन, मंत्री रामविलास राठी एवं भक्त मंडल के जे.पी. फड़िया ने बताया कि अनुष्ठान का शुभारंभ 6 जुलाई को सुबह 11 बजे गीता भवन परिसर में शोभायात्रा एवं भागवत जी की प्रतिष्ठापना के साथ होगा। कथा प्रतिदिन दोपहर 3 से सायं 7 बजे तक तथा 13 जुलाई को गुरु पूर्णिमा का मुख्य महोत्सव सुबह 10 से 12 बजे तक मनाया जाएगा। अनुष्ठान में भाग लेने के लिए विभिन्न शहरों से अनेक गुरु भक्त भी इन्दौर आएंगे।

Indore Top News in Hindi-4

ट्रक बाइक टक्कर एक की मौत 

इन्दौर। अपने दोस्त के साथ एक निजी कंपनी में ड्यूटी पुरी कर घर आ रहे बाइक पर सवार दो युवकों की एक ट्रक से टक्कर में एक की जान चली गई। शांति नगर महू में कल रात यह सड़क हादसा हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम संदीप पिता दीपक निवासी धार नाका है। परिजन रानू के अनुसार संदीप और उसका एक दोस्त मोटर साइकिल से रात को निजी कंपनी से घर आ रहे थे। शांति नगर महू में ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। संदीप गंभीर रूप से घायल हुआ था। इलाज के लिए उसे इंदौर के अस्पताल लाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया।

Indore Top News in Hindi-5

कंटेनर ने एक्टिवा सवार माँ बेटी को मारी टक्कर : बेटी की मौत, मां घायल 

इन्दौर। एक्टिवा पर मां के साथ काम पर जा रही बेटी की सड़क हादसे में मौत हो गई। दुर्घटना में मां भी घायल हुई है। उन्हें एक कंटेनर ने टक्कर मार दी थी। मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र के एमआर-10 का है। मृतिका का नाम पिंकी पति वीरू है। पिंकी अपनी मां पार्वती बाई के साथ 3 दिन पहले एक्टिवा गाड़ी से सफेद मंदिर के पास काम पर जा रही थी। उसी दौरान एक कंटेनर ने उनकी एक्टिवा को टक्कर मार दी थी। पिंकी को गंभीर चोटें आई थी। उसकी मां पार्वती बाई भी हादसे में घायल हुई थी। पिंकी का इलाज अस्पताल में चल रहा था कल रात उसने दम तोड़ दिया।

Indore Top News in Hindi-6

नशेड़ी नशे के लिए बना रहे थे चोरी की योजना, पुलिस ने धर दबोचा 

इन्दौर। राह चलती महिलाओं के साथ लूटपाट करने वाले चोरों के गिरोह को विजयनगर पुलिस ने पकड़ा है। बदमाशों से करीब आधा दर्जन मोबाइल जब्त हुए हैं, जो उन्होंने विभिन्न वारदात करके लूटे थे। पुलिस ने जब उन्हें पकड़ा तब वह चोरी की योजना बना रहे थे।
विजय नगर पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली और पुलिस टीम ने शहीद पार्क के पास खाली मैदान में दबिश देकर यहां से रोहित विश्वकर्मा निवासी राम कृष्णबाग कॉलोनी, रोहित जामुन निवासी बावजी नगर, मनु निवासी निरंजनपुर और एक नाबालिग को पकड़ा था। इनके कब्जे से दो चाकू, लोहे की रॉड, पेचकस, मिर्च पाउडर मिला। आरोपियों के पास 7 मोबाइल भी मिले। पूछताछ में उन्होंने बताया कि यह मोबाइल उन्होंने अलग-अलग लोगों से लूटे हैं, दरअसल सभी बदमाश नशे के आदी है। नशे की लत पूरा करने के लिए वह लूटपाट और चोरी की वारदातें करते है। आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और चोरी की योजना मामले में केस दर्ज किया गया है।

Indore Top News in Hindi-7

बच्ची ने खा लिया ओडोमास, प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी 

इन्दौर। सीपीडब्ल्यूडी के एक अधिकारी मॉल में अपनी पत्नी और मासूम बच्ची के साथ खरीदारी करने पहुंचे, तो उनके साथ अजीब हादसा हो गया। उनकी मासूम बच्ची ने गलती से मच्छरों को भगाने के लिए लगाया जाने वाला ओडोमास खा लिया। बच्ची की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है।
मिली जानकारी के अनुसार सीपीडब्ल्यूडी क्वार्टर में रहने वाले ओम कुमार अपनी पत्नी और डेढ़ साल की बच्ची नव्या के साथ एक मॉल में खरीदारी करने पहुंचे थे। बच्ची ने उसी दौरान ओडोमास खा लिया। ओम कुमार की पत्नी ने बच्ची को जहरीली दवा खाते हुए देखा तो तुरंत वहां से अस्पताल लेकर पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।

Indore Top News in Hindi-8

जानलेवा नशा : भांग व शराब के ओवरडोज से हुई मौत 

इन्दौर। एक युवक ने पहले तो शराब पी और फिर भांग खाई और उसके बाद फिर से शराब का सेवन कर लिया, वह जहां काम करता था वहीं उसकी तबीयत बिगड़ी तो उसे तुरंत अस्पताल ले गये, जहां डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। मामला छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र का है। मृतक का नाम दिनेश पिता जीवन है। वह फिरोज नामक कारोबारी के यहां काम करता था। वही पर रहता भी था। कल उसने नशे का ओवरडोज लिया। वह बहकी-बहकी बातें करने लगा था। कारोबारी फिरोज ने उसे दुकान में ही लेटा दिया। उसकी हालत बिगड़ने लगी तो अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत की सही वजह साफ हो पाएगी।

Indore Top News in Hindi-9

बदमाशों के बुलंद हौसले : बहन से छेड़छाड़ रोकने पर भाई को धमकातें की पिटाई 

इन्दौर। युवती पर अश्लील टिप्पणी करते हुए मनचलों ने सरेराह उसके साथ छेड़छाड़ की, जब युवती के भाई ने विरोध किया तो आरोपियों ने भाई के साथ साथ युवती को भी धमकाते हुए पीट दिया। मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र का है। बाणगंगा थाने में युवती की शिकायत पर आरोपी दिलीप, पवन, अजय, सोहन सभी निवासी गणेश धाम कॉलोनी और अर्जुन और करण के खिलाफ़ मारपीट व छेड़छाड़ की धाराओं में केस दर्ज किया है। लड़की ने पुलिस को बताया कि वह अपने भाई और बहन के साथ बिजासन माता मंदिर दर्शन कर लौट रही थी। लव कुश चौराहे के पास आरोपी अर्जुन और उसके दोस्त खड़े थे। आरोपी ने लड़की को देखकर गंदे कमेंट किए। यह सुनकर पीडिता और उसके भाई ने विरोध किया तो अर्जुन और उसके साथियों ने युवती को बाल पकड़कर मारना शुरू कर दिया और जब भाई बीच बचाओ करने आया तो उसे भी जमकर पीटा। इस मारपीट के दौरान वहां राहगीरों की भीड़ जमा होने लगी तो भीड़ को देख आरोपी धमकाते हुए भाग निकले।

Indore Top News in Hindi-10

सोशल साइट्स पोस्ट पर मामला दर्ज 

इन्दौर। निगम चुनाव की एक महिला प्रत्याशी के खिलाफ सोशल मैसेजिंग साइट पर भ्रामक मैसेज की शिकायत पर पुलिस ने मोबाइल नम्बर के आधार पर मोबाइल धारक पर केस दर्ज किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भाजपा की महिला पार्षद प्रत्याशी के खिलाफ व्हाट्सएप पर गलत मैसेज पोस्ट करने वाले के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। फरियादी विजय पिता मधुकर पाठक निवासी द्वारकापुरी ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वार्ड क्रमांक 82 की भाजपा महिला प्रत्याशी नितिन उर्फ रानू शर्मा के खिलाफ समाज के व्हाट्सप्प ग्रुप पर एक मोबाइल नंबर से अज्ञात आरोपी ने भ्रामक मैसेज पोस्ट किए। पुलिस ने जांच के बाद ने उक्त मोबाइल धारक के खिलाफ केस दर्ज किया।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।