आज से इंदौर हुआ अनलॉक मंदिर, मॉल और रेस्टोरेंट भी खुलेंगे, सिर्फ रविवार को लॉकडाउन

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

आपदा प्रबंधन समूह की बैठक के बाद शुक्रवार रात कलेक्टर मनीष सिंह ने कुछ गतिविधियों को छोड़ बाकी बाजार सप्ताह में छह दिन सोमवार से शनिवार तक शाम 6 बजे तक संचालित करने का आदेश जारी कर दिया। हालांकि रविवार को जनता कर्फ्यू रहेगा। नाइट कर्फ्यू रात 11 से सुबह 6 बजे तक होगा। मंत्री तुलसी सिलावट व सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि सात दिन पॉजिटिव दर पर नजर रहेगी, यदि बढ़ोतरी हुई तो आपदा समूह समीक्षा कर निर्णय लेगा।

समझे अनलॉक कैसे :

निजी ऑफिस 50 फीसदी स्टाफ की मौजूदगी में संचालित कर सकेंगे, धर्मस्थल एक समय में चार से ज्यादा लोगों की अनुमति नहीं, विवाह दोनों पक्षों के अधिकतम 20 लोग रह सकेंगे, होटल/रेस्त्रां केवल टेक अवे व होम डिलीवरी की अनुमति, सभी नो ईटिंग झोन रहेंगे, जिम/वॉक – 50% क्षमता से खुल सकेंगे। सुबह-शाम की सैर, साइकिलिंग होगी.  56 दुकान सहित चाय, पोहे के ठीये खुलेंगे, सिर्फ टेक अवे, शॉपिंग मॉल खुलेंगे प्ले जोन, फूड जोन, सिनेमा बंद रहेंगे

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

इन गतिविधियों की अभी भी इजाजत नहीं

  • सभी राजनीतिक, धार्मिक, खेल, विरोध प्रदर्शन, जिनमें भीड़ एकत्रित होती है। स्कूल, कॉलेज, कोचिंग से ऑनलाइन क्लास । इनके ऑफिस खुल सकेंगे। सिनेमाघर, मल्टिप्लेक्स, वाटर पार्क, स्विमिंग पूल पूरी तरह बंद रहेंगे। होटल, रेस्त्रां में बैठकर खाने की अनुमति अभी भी नहीं है।
    • ध्यान रखें किसी संस्थान में कोई पॉजिटिव पाया गया तो उसे 7 दिन सील करेंगे।
    • सदभावना पाती न्यूज़ की आपसे अपील है की मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और वैक्सीनेशन ही मूल मंत्र है, जो हमें फिर वही भयावह दिन देखने से रोक सकता है.नियमों का पालन करें |
      • चोइथराम फल, सब्जी व फूल मंडी निरंजनपुर मंडी शुरू, चोइथराम मंडी के बाहर ठेले से विक्रय नहीं कर सकेंगे। 56 दुकान के 100 मीटर के दायरे में खाते मिले तो 500 रु. अर्थदंड। स्थाई दुकान व ठेलों से फल-सब्जी बिकेंगे, हाट बाजार बंद रहेंगे । सभी सैलून 50% क्षमता के साथ खुलेंगे। वेटिंग प्रतिबंधित। होटल क्लब आदि के स्पा सेंटर बंद रहेंगे।

 [/expander_maker]

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।