इंदौरियंस कलाकार ओपन माइक द्वारा निखार रहे अपनी प्रतिभा

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

इंदौर बायपास स्थित हाईवे ट्रीट पर इन्फिनिटी टेल्स द्वारा आयोजित ओपन माइक में शहर के युवा कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया । इस कार्यक्रम में सिंगिंग, कविता और स्टोरीटेलिंग जैसी विधा को शामिल किया गया था। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए मानव सिंह ने कविता ‘ज़िंदगी तन्हा है, अब इसे ख़राब कौन करे, इश्क सती की तपस्या है, राधा का सुकून और मीरा की इबादत है, अब बताओ इसे दाग़दार कौन करे।’  

इसके अलावा डॉ. चिराग श्रीवास्तव के कविता पाठ ने दाद बटोरी। चिराग ने बताया कि वे पेशे से डॉक्टर हैं और समय निकालकर अपने लेखन के शौक का परिमार्जन करते रहते हैं। प्रणय यादव ने अपनी कविता में ही अपने नाम का बख़ूबी इस्तेमाल किया-सुना है दिल के मोहल्ले मे तेरे , चाहने वालों की बड़ी लंबी कतार है। पर तेरा मुझ सा आशिक़ है कौन कहाँ ; “प्रणय” का तो अर्थ ही प्यार है।’

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

वहीं नीतू गर्ग ने जब बिना संगीत के ‘कजरा मोहब्बत वाले’ गीत को अपनी मधुर आवाज़ में पिरोया तो दर्शक वाह किये बिना न रह सके। 
 
मनीष सिंह चौहान ने ‘कहीं दूर जब दिन ढल जाए’ नगमे को आवाज़ दी। वहीं उमेश दुबे ने ‘सजदा’ और ‘मितवा’ गीत गाकर समां बांध दिया। उमेश गीत भी लिखते हैं और स्वलिखित गीत ‘शॉट टकीला’ की चंद पंक्तियां उन्होंने श्रोताओं के समक्ष प्रस्तुत की। कार्यक्रम में सबसे ख़ास प्रस्तुति रही प्रसून पांडे की और उन्होंने अपने अलहदा अंदाज़ और सुरीली आवाज़ से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने ‘पुकारता चला हूँ मैं’ और ‘दिलबर मेरे कब तक मुझे’ गीत की प्रस्तुति दी।  कार्यक्रम के आयोजक एवं इन्फिनिटी टेल्स के संस्थापक लोकेश शर्मा ने बताया कि वे नई प्रतिभाओं को मंच देने के लिए शहर में इस तरह के आयोजन करवाते रहते हैं । 
 
साथ ही इन प्रतिभाशाली कलाकारों को आगे बढ़ाने के लिए इन्हें सोशल मीडिया पर प्रमोट भी करते हैं। उन्होंने बताया कि इस ओपन माइक में स्टैंड अप कॉमेडी को इसलिए सम्मिलित नहीं किया क्योंकि आजकल स्टैंड अप के नाम पर फूहड़ता परोसी जाने लगी है। एक स्वस्थ और सभ्य माहौल में सुसंस्कृत कला पेश की जाए यही इन्फिनिटी टेल्स के ओपन माइक का ध्येय है। कार्यक्रम का कुशल संचालन ऋक्षमहिषी ने किया एवं आभार सिद्धार्थ ककवानी ने माना।

[/expander_maker]

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।
155 Comments