Contents
Indore News in Hindi-1
नगर पालिक निगम एवं नगर परिषदों के आरक्षण की कार्यवाही 25 मई को
इन्दौर। संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतुल सिन्हा द्वारा बताया गया है कि जिले के नगर पालिक निगम एवं नगर परिषदों के आरक्षण की कार्यवाही 25 मई 2022 को देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ऑडिटोरियम खंडवा रोड में विहित रीति से संपादित की जायेगी।
Indore News in Hindi-2
बम्बू चारकोल निर्यात पर प्रतिबंध हटा
इन्दौर। राष्ट्रीय बांस मिशन द्वारा किसानों की आमदनी दोगुनी कराने के उद्देश्य से देश में बांस की खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। प्रदेश के किसानों के लिए 19 मई 2022 का दिन सौगात से परिपूर्ण साबित हुआ है। इस दिन देश में पहली बार बम्बू चारकोल के निर्यात पर प्रतिबंध हटा दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि वन विभाग के प्रमुख सचिव अशोक वर्णवाल, वन दल प्रमुख आर.के. गुप्ता और बांस मिशन के डायरेक्टर डॉ. उत्तम कुमार सुबुद्धि ने राष्ट्र हित में बांस चारकोल के निर्यात से प्रतिबंध हटाने के लिए ठोस तर्क प्रस्तुत किये थे।
बांस आधारित उद्योगों और दूरस्त ग्रामीण क्षेत्रों में हितग्राहियों को आर्थिक रूप से समृद्ध होने के लिए यह महत्वपूर्ण निर्णय वरदान साबित होगा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बांस के चारकोल की अधिक मांग है। निर्यात प्रतिबंध हटने से बांस उद्योग अधिक लाभ उठाने में सक्षम होगा। बांस के कचरे का अधिकतम उपयोग भी हो सकेगा।
Indore News in Hindi-3
पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के देवर का मुंबई में निधन
इन्दौर। पूर्व लोकसभा स्पीकर तथा पद्मभूषण श्रीमती सुमित्रा महाजन के छोटे देवर श्री हेमंत महाजन का 74 वर्ष की आयु में मुंबई के लीलावती अस्पताल में दुखद निधन हो गया।
आप सुप्रसिद्ध अभिभाषक रहे स्वर्गीय जयंत महाजन एवं डॉक्टर वसंत महाजन के छोटे भाई थे। वे पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थे तथा उपचार हेतु उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मिलिंद, मंदार तथा डॉ सोनाली के काकाजी थे।
Indore News in Hindi-4
मालव रत्न अवॉर्ड सम्मान समारोह 10 जून को
इन्दौर। अहिल्या जन्मोत्सव के पावन प्रसंग पर मासिक पत्रिका ‘इन्दौर धारा’ द्वारा मालवा की नामवर एवं नवोदित प्रतिभाओं को मालव रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया जायेगा।
कार्यक्रम संयोजक रामचन्द्र श्रीवास्तव व योगेन्द्र महंत ने बताया कि प्रतिभाओं का चयन कमेटी द्वारा किया जाएगा। प्रविष्टियां खजूरी बाजार एमडी ग्राफिक्स व पंजारिया साउंड रिकॉर्डिंग स्टूडियो, मल्हारगंज पर 6 जून तक भेज सकते हैं।
मालव रत्न अवॉर्ड उन विभूतियों को दिया जा रहा है जो साहित्य, कला, शिक्षा, पशु प्रेमी, जल संरक्षण, पर्यावरण, स्वच्छता, स्वास्थ्य, समाजसेवा आदि में कार्यरत है और बिना किसी स्वार्थ के जरूरतमंद लोगों की सेवा मानव सेवा ईश्वर सेवा समझकर करते हैं। कार्यक्रम 10 जून अपरान्ह 4.00 बजे स्थान प्रीतमलाल दुआ सभागृह में रखा गया है।

