इंदौर के युवा अभिभाषक जयेश गुरनानी विश्व सिंधी सेवा संगम के राष्ट्रीय सचिव नियुक्त

sadbhawnapaati
2 Min Read

इंदौर के युवा अभिभाषक एवं भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयेश गुरनानी को सिंधी समाज की विश्व सिंधी सेवा संगम संस्थान की युवा इकाई में राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया गया है यह नियुक्ति संस्था के अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष राजू मनवानी, राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल ख़ूबचंदानी ने की है, श्री गुरनानी युवा कांग्रेस के ओजस्वी वक्ता है तथा युवा कांग्रेस के महाराष्ट्र के प्रभारी है, विश्व सिंधी सेवा संगम संस्थान की युवा इकाई सिंधी समाज के उत्थान के लिये निरंतर प्रयासरत है जिसके अंतर्गत विश्व भर से प्रतिभावान युवाओ को चयनित किया जा रहा है, श्री गुरनानी द्वारा भी सिंधी समाज के उत्थान के लिये विगत समय से समाज को पिछड़ा वर्ग का दर्जा दिलाने के लिये निरंतर प्रयासरत है तथा उक्त संबंध में देशव्यापी पत्र व्यहवार भी सामाजिक स्तर पर किया गया है और हाल ही में आरक्षण मुद्दे को लेकर उच्च न्यायालय मध्यप्रदेश में याचिका के माध्यम से  महत्वपूर्ण निर्णय प्राप्त किये है,
जयेश गुरनानी की नियुक्ति पर राज्यसभा सांसद विवेक तंखा, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष BV श्रीनिवास, प्रदेश के पूर्व मंत्रीगण सज्जन वर्मा, जयवर्धन सिंह, जीतू पटवारी,  उमंग सिंगार, विधायकगण संजय शुक्ला, विशाल पटेल, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष स्वप्निल कोठारी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल, राजेश चौकसे महासचिव, दिलीप कौशल, युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया, उपाध्यक्ष पिंटू जोशी, अमन बजाज एवं सिंधी समाज के वरिष्ठ  ईश्वर झमनानी, गोपाल कोडवानी आदि अनेको नेताओ ने बधाई दी है।
Share This Article