आज से सुपर स्पेशलिटी अस्पताल कोविड मरीजों के उपचार के लिये प्रारंभ करने के निर्देश – शंकर लालवानी

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

सांसद श्री लालवानी तथा संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने बैठक ली और अस्पताल का किया निरीक्षण

इंदौर का सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में शेष रहे कार्य अतिशीघ्र पूर्ण कर कोविड मरीजों के उपचार के लिये 22 मार्च से प्रारंभ किया जाये। यह निर्देश सांसद श्री शंकर लालवानी एवं संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा द्वारा वर्तमान में चल रहे सुपर स्पेशलिटी चिकित्सालय के कार्यों की समीक्षा के दौरान दिये गये। इस समीक्षा बैठक में कोविड महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सुपर स्पेशलिटी अस्पताल को कोविड मरीजों के उपचार हेतु प्रारम्भ करने के संबंध में संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये गये।

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

समीक्षा बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अधिष्ठाता महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय डॉ. संजय दीक्षित, इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक श्रोत्रिय, मुख्य महाप्रबंधक मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी श्री संतोष टैगोर, नोडल अधिकारी एवं प्रभारी डॉ. ए.डी. भटनागर, अधीक्षक डॉ. सुमित शुक्ला, उप-अधीक्षक डॉ. डी.के. शर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं चिकित्सक मौजूद थे। बैठक में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के कार्यों के संबंध में चर्चा की गई। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल को कोविड मरीजों के उपचार के रूप में तत्काल प्रारम्भ करने के निर्देश दिये गये। कहा गया कि यह अस्पताल कोविड उपचार के लिये 22 मार्च से ही प्रारंभ कर दिया जाये।
बैठक के बाद सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का निरीक्षण भी श्री शंकर लालवानी एवं डॉ. पवन कुमार शर्मा द्वारा किया गया। सांसद श्री लालवानी एवं संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय में पूर्ण हो चुके कार्यो के प्रति संतोष व्यक्त किया और कहा कि वर्तमान में चल रहे अधूरे कार्यों को शीघ्र-अतिशीघ्र पूर्ण किया जाये। निर्देश दिये गये कि अस्पताल में सभी ऐसी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे कि कोविड मरीजों के उपचार में किसी तरह की दिक्कत नहीं हो।

[/expander_maker]

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।
18 Comments