दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच सोमवार को दुबई में खेले गए IPL 13 के मैच में बड़ा विवाद होने से बच गया. दरअसल, दिल्ली के गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने RCB के बल्लेबाज एरॉन फिंच को ‘मांकड़िंग’ की चेतावनी दी. ‘मांकड़िंग’ को लेकर पिछले IPL सीजन में विवाद खड़ा हो गया था. किंग्स इलेवन पंजाब के तत्कालीन कप्तान रहे रविचंद्रन अश्विन का राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जोस बटलर को मांकड़ करने का विवाद सुर्खियों में रहा था. ‘मांकड़िंग’ को लेकर सख्त रवैया रखने वाले रविचंद्रन अश्विन ने इस बार ऐसा नहीं किया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पारी के तीसरे ओवर में अश्विन ने नॉन स्ट्राइकर एंड पर क्रीज से बाहर निकलने पर एरॉन फिंच को चेतावनी दी.
अश्विन इस ओवर की चौथी गेंद डालने से पहले ही एरॉन फिंच को क्रीज से बाहर निकलता देख नॉन स्ट्राइकर एंड की तरफ मुड़ गए. हालांकि, उन्होंने गेंद को विकेट पर नहीं मारा. अश्विन ने बल्लेबाज एरॉन फिंच को मांकड़ करने की चेतावनी देनी चाही. अश्विन के ‘मांकड़िंग’ नहीं करने से ‘डग आउट’ में बैठे दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग बहुत खुश हुए. अश्विन ने मैच के बाद ट्वीट किया – स्पष्ट कर दूं … 2020 के लिए पहली और अंतिम चेतावनी. बाद में मुझे दोष मत देना. उन्होंने रिकी पोंटिंग और एरॉन फिंच को टैग करते हुए लिखा- वैसे हम अच्छे दोस्त हैं… आज आईपीएल का 20 वा मैच मुंबई इंडियन VS राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा है।
Be First to Comment