IPL 2020: Dubai में Mumbai Indians और RCB की भिड़ंत, कैसी होगी दोनों टीमों की Playing XI

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) में आज विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आमने-सामने होंगे. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा. दोनों ही टीमों ने 1-1 मैच में जीत हासिल की है.

RCB के लिए कप्तान कोहली का नहीं चलना भारी पड़ रहा है. मुंबई के खिलाफ कोहली की नजरें अपनी फॉर्म में वापसी करने पर होंगी. वहीं, दूसरी ओर मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा बेहद ही शानदार फॉर्म में हैं. लेकिन टीम का मध्यक्रम अभी तक लय में नजर नहीं आया है. इस मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग XI कुछ ऐसी हो सकती है.

RCB की संभावित प्लेइंग XI पहले मैच में अर्धशतक जमाने वाले RCB के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिकल अच्छी फॉर्म में हैं. इस मैच में उनके सामने कड़ी चुनौती होगी, क्योंकि मुंबई के जसप्रीत बुमराह को खेलना किसी के लिए भी आसान नहीं है. उनके सलामी जोड़ीदार एरॉन फिंच भी लय में हैं.

मुंबई के खिलाफ भी यही जोड़ी पारी की शुरुआत करती हुई नजर आ सकती है. मिडिल ऑर्डर में कप्तान विराट कोहली और एबी डिविलियर्स का खेलना तय है. इसके अलावा पार्थिव पटेल, मोईन अली, शिवम दुबे को मौका प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है. गेंदबाजी में वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल खेलते हुए नजर आ सकते हैं

टीमः देवदत्त पडीक्कल, एरॉन फिंच, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, पार्थिव पटेल, मोईन अली, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल. मुंबई की संभावित प्लेइंग XI मुंबई की सलामी जोड़ी क्विंटन डी कॉक और रोहित शर्मा फॉर्म में हैं. सूर्यकुमार यादव भी रन बना रहे हैं.

निचले क्रम में पांड्या ब्रदर्स का बल्ला खामोश ही है और किरन पोलार्ड भी अपने रंग में नजर नहीं आए हैं. रोहित और डिकॉक एक बार फिर से मुंबई की तरफ से ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं. मध्यक्रम में सौरभ तिवारी, सूर्यकुमार यादव, किरन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या का खेलना लगभग तय है.

गेंदबाजी में रोहित थोड़ा सतर्क रहना चाहेंगे, क्योंकि सामने दुनिया के दो दिग्गज बल्लेबाज कोहली और डिविलियर्स हैं. तेज गेंदबाजी में बुमराह के अलावा ट्रेंट बोल्ट पर भी जिम्मेदारी होगी.

राहुल चाहर और जेम्स पैटिंसन मैदान पर दिख सकते हैं. टीमः रोहित शर्मा (कप्तान), सौरभ तिवारी, सूर्यकुमार यादव, क्विंटन डिकॉक, किरन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर और जेम्स पैटिंनसन.

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।
10 Comments