IPL 2021 : पंजाब किंग्स के खेल में, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ कहां रह गई कमी, देखे कप्तान क्या बोले

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
4 Min Read

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को आईपीएल-2021 (IPL 2021) में एक और हार का सामना करना पड़ा है. टीम को रविवार को खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने सात विकेट से हरा दिया. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए थे. दिल्ली ने यह लक्ष्य तीन विकेट खोकर 17.4 ओवरों में हासिल कर लिया. मैच के बाद पंजाब के इस मैच के कप्तान मयंक अग्रवाल ने बताया कि टीम की प्रदर्शन में कहां कमी रह गई. उन्होंने बल्लेबाजी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि टीम रन कम बना पाई और इसका टीम को कहीं न कहीं नुकसान हुआ. साथ ही उन्होंने माना कि दिल्ली के बल्लेबाजों ने पावरप्ले में जिस तरह की बल्लेबाजी की उसके बाद उनके लिए मुश्किलें बढ़ गई थीं.

मैच के बाद मयंक ने प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा कि उनकी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुछ रन कम बनाए और साथ ही कहा कि मध्य के ओवरों में भी टीम ज्यादा रन नहीं कर सकी. मयंक ने कहा, “हम यहां से दो अंक लेना पसंद करते लेकिन मुझे लगता है कि इस विकेट पर हमने 10 रन कम बनाए. उन्होंने जिस तरह का पावर प्ले का निकाला उसके बाद हमें काफी लड़ाई लड़नी पड़ी.” दिल्ली ने इस मैच में पावरप्ले में बिना विकेट खोए 63 रन बनाए.

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

एक रन से शतक से चूके मयंक

पंजाब के नियमित कप्तान केएल राहुल इस मैच में पेट की समस्या के कारण नहीं खेले. उनकी जगह मयंक ने कप्तानी की और शानदार पारी खेली. मयंक महज एक रन से शतक से चूक गए. उन्होंने 58 गेंदों पर आठ चौके और चार छक्कों की मदद से नाबाद 99 रनों की पारी खेली. अपनी पारी को लेकर मयंक ने कहा कि आज उनका दिन था, “एक बल्लेबाज को अंत तक बल्लेबाजी करनी थी. यह मेरा प्लान था. यह मेरा दिन था. मैंने इसकी जिम्मेदारी ली. दुर्भाग्यवश हम मध्य के ओवरों में ज्यादा रन नहीं बना पाए, हमने हालांकि अच्छा अंत किया. हम दो अंक लेना पसंद करते. लेकिन ऐसा नहीं हो सका.”

हरप्रीत को सराहा

पंजाब ने अपना पिछला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेला था जिसमें बाएं हाथ के स्पिनर हरप्रीत बराड़ ने अच्छी गेंदबाजी की थी और विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स के विकेट लिए थे. इस मैच में भी उन्होंने अच्छा किया और तीन ओवर में 19 रन देकर पृथ्वी शॉ के रूप में एक विकेट अपने नाम किया. मयंक ने कहा, “हमें इससे आगे बढ़ना होगा और अगले मैच की तैयारी करनी होगी. उतार-चढ़ाव को मैनेज करना ही कप्तानी होती है. हरप्रीत को बधाई जिन्होंने आज के मैच में और पिछले मैच में अच्छा किया. उन्होंने कुछ अच्छी बाउंड्रीज भी लगाई थीं.”

[/expander_maker]

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।