IPL 2021: ‘आईपीएल रुकना चाहिए भारत में रन बनने से तेज कोरोना से लोग मर रहे हैं’- दिग्गज फुटबॉलर गैरी लाइनकर

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

IPL 2021: ‘आईपीएल रुकना चाहिए भारत में रन बनने से तेज कोरोना से लोग मर रहे हैं’- दिग्गज फुटबॉलर गैरी लाइनकर

आईपीएल अपने दूसरे चरण में प्रवेश कर गया है। जिसके मैच अब अहमदाबाद और दिल्ली में आयोजित किए जा रहे हैं। हालांकि, भारत में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच इंग्लैंड के पूर्व फुटबॉलर दिग्गज गैरी लाइनकर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने आईपीएल को लेकर कहा कि इस तबाही के बीच ये टी 20 लीग को जारी करना बहुत गलत है। ‘आईपीएल रुकना चाहिए भारत में रन बनने से तेज वहां कोरोना से लोग मर रहे हैं।’

अंग्रेजी प्रसारक पियर्स मॉर्गन ने भी ट्विट कर कहा कि कोरोना के इस भीषण संकट में इंडियन प्रीमियर लीग को भारत में जारी नहीं रखना चाहिए। नरेंद्र मोदी बहुत ही गैर जिम्मेदाराना नेतृत्व कर रहे हैं। देश का एकमात्र ध्यान उग्र महामारी पर होना चाहिए। क्रिकेट अप्रासंगिक है।

एडम जम्पा का बड़ा बयान

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

आस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जंपा ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग को बीच में ही छोड़ने का फैसला किया क्योंकि वह अब तक जितने भी जैविक रूप से सुरक्षित माहौल का हिस्सा रहे उनमें यह ‘सबसे असुरक्षित’ था और टूर्नामेंट का आयोजन पिछले साल की तरह यूएई में ही होना चाहिए था।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम में शामिल जंपा और केन रिचर्डसन ने निजी कारणों का हवाला देकर मंगलवार को स्वदेश लौटने की तैयारी कर ली है।

जंपा ने कहा, ‘हम अब तक कुछ जैविक रूप से सुरक्षित माहौल का हिस्सा रह चुके हैं और मुझे लगता है कि यह संभवत: सबसे असुरक्षित है। मुझे लगता है कि ऐसा भारत में होने के कारण है, हमें यहां साफ सफाई के बारे में हमेशा बताया जाता है और अतिरिक्त सतर्कता बरतनी होती है। मुझे लगा कि यहां सबसे अधिक असुरक्षित था।’

‘आईपीएल का आयोजन छह महीने पहले दुबई में हुआ था तो हमने वहां बिलकुल भी ऐसा महसूस नहीं किया। मैंने वहां बेहद सुरक्षित महसूस किया। निजी तौर पर मुझे लगा कि इस आईपीएल के लिए भी यह बेहतर विकल्प होता लेकिन बेशक इससे काफी राजनीति भी जुड़ी थी।’

[/expander_maker]

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।