IPL 2021: बायो-बबल छोड़ते हुए भावुक हुयीं युजवेंद्र चहल की पत्नी, सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट की..

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

धनश्री ने पति युजवेंद्र चहल, एबीडि विलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल के साथ इंस्टाग्राम पर पोस्ट की. तस्वीर पोस्ट करते हुए खुद को ‘द 5 A.M क्लब’ का नाम दिया. साथ ही, धनश्री ने लिखा कि उन्हें इस “बबल परिवार” की बहुत ज्यादा कमी खलेगी.
 
इंडियन प्रीमियर लीग अब स्थगित हो चुकी है. और खिलाड़ियों ने अपने-अपने बायो-बबल को छोड़कर अपना घर जाना शुरू कर दिया है. बायो-बबल में एक साथ लंबा समय गुजारने के बाद किसी के लिए भी अलग होना खासा मुश्किल होता है. खासकर ऐसे समय में जब कोविड-19 ने पूरी दुनिया को झकझोर रखा है। और कुछ ऐसा आरसीबी के स्पिनर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट कई कुछ तस्वीरों से भी देखने को मिला. धनश्री ने पति युजवेंद्र चहल, एबीडि विलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल के साथ इंस्टाग्राम पर पोस्ट की. तस्वीर पोस्ट करते हुए खुद को ‘द 5 A.M क्लब’ का नाम दिया. साथ ही, धनश्री ने लिखा कि उन्हें इस “बबल परिवार” की बहुत ज्यादा कमी खलेगी.

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

निश्चित ही, धनश्री वर्मा की बात एकदम सही है. कोविड-काल में बायो-बबल में रहे सभी खिलाड़ियों को एक साथ एक परिवार की तरह सामान्य से अधिक समय गुजारने को मिला. और इस दौरान ये सभी लोग भावनात्मक रूप से एक-दूसरे के ज्यादा नजदीक आ गए. फिर चाहे एक-दूसरे के संबल बनाने की बात हो, या कुछ और, इन सभी ने एक-दूसरे का बहुत ही ज्यादा ख्याल रखा. अब जबकि ये तमाम लोग बायो-बबल से बाहर नहीं ही जा सकते थे, तो इनके पास मिलजुलकर समय गुजारने, आपस में कई गतिविधियों के जरिए साथ समय गुजारने के अलावा कोई विकल्प नहीं था.

 [/expander_maker]

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।