आईपीएल 2022 : दिल्ली कैपिटल्स के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ अस्पताल में भर्ती

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

CSK के खिलाफ नहीं दिखेगा जलवा

Sports News. दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल 2022 सीजन मैदान के अंदर और बाहर अलग-अलग चुनौतियों से भरा हुआ रहा है. मैदान में टीम के प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव रहा है और लगातार जीत नहीं मिल सकी हैं. वहीं मैदान के बाहर कोरोना संक्रमण के मामलों ने भी टीम को मुश्किल में डाला है. साथ ही खिलाड़ियों की फिटनेस भी चिंता का कारण बनी हुई है और ऐसे में जब टीम को बचे-खुचे मैचों में लगातार जीत की जरूरत है, तो उसके स्टार ओपनर पृथ्वी शॉ को बाहर बैठना पड़ रहा है.

दिल्ली के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ पिछले मैच में नहीं खेल पाए थे, जिसके कारण उनकी फिटनेस को लेकर हर कोई सवाल कर रहा था. अब खुद शॉ ने इसको लेकर अपडेट जारी किया है.

दाएं हाथ के बल्लेबाज ने बताया है कि वह बुखार से पीड़ित हैं और इसके चलते अस्पताल में भर्ती हैं. शॉ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये अपडेट पोस्ट किया. शॉ ने बताया कि वह धीरे धीरे ठीक हो रहे हैं और जल्द वापसी करेंगे. इसके कारण शॉ अब रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में भी नहीं खेल पाएंगे.

पृथ्वी शॉ इस सीजन में दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में से हैं. 22 साल के इस धाकड़ बल्लेबाज ने मौजूदा सीजन में 9 पारियों में 259 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं. साथ ही उनका स्ट्राइक रेट भी 160 का है. ऐसे में दिल्ली को एक और मैच में काम चलाऊ ओपनर के भरोसे उतरना पड़ेगा.

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।