IPL 2022 News Update – एमएस धोनी को पसंद आयी इस घरेलु खिलाड़ी की बल्लेबाजी, CSK टीम ने ट्रॉयल के लिए बुलाया, देखे विडियो 

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्‍शन के लिए टीमें अब अपनी अपनी रणनीति बनाने में जुटी हुई हैं. जो खिलाड़ी रिटेन होने थे हो गए हैं. टीमें दूसरी टीमों से रिलीज किए गए खिलाड़ियों को तो अपने पाले में करेंगी ही, साथ ही कुछ घरेलू खिलाड़ियों पर भी दांव खेलने की तैयारी में जुटी हुई हैं.

इस बीच चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स यानी सीएसके के कप्‍तान चार बार के आईपीएल चैंपियन कप्‍तान एमएस धोनी की नजर एक बिल्‍कुल नए खिलाड़ी पर गईं हैं.

बताया जाता है कि सीएसके ने उस खिलाड़ी को ट्रॉयल के लिए बुलाया है. ये ओडिशा के बल्‍लेबाज सुभ्रांशु सेनापति हैं. हालांकि सुभ्राशु सेनापति बहुत ही शानदार बल्‍लेबाज हैं,

लेकिन उन्‍हें लोग कम ही जानते हैं. देखना होगा कि क्‍या इस खिलाड़ी की किस्‍मत चमकेगी.

एमएस धोनी की कप्‍तानी वाली सीएसके ने चार खिलाड़ी रिटेन किए हैं. इसमें रविंद्र जडेजा एमएस धोनी तो हैं ही, साथ ही रितुराज गायकवाड मोईन अली को भी रिटेन किया गया है.

हालांकि ये पहली बार है, जब एमएस धोनी दूसरे नंबर पर रिटेन हुए हैं रविंद्र जडेजा को पहला रिटेंशन दिया गया है. बात अगर सुभ्रांशु सेनापति की करें तो वे अभी केवल 24 ही साल के हैं.

इस वक्‍त जो विजय हजारे ट्रॉफी खेली जा रही है, उसके सात ही मैचों में उन्‍होंने 275 रन बना दिए हैं.

इसके बाद वे सभी की नजरों में आ गए हैं. आंध्रा प्रदेश के खिलाफ सुभ्रांशु सेनापति ने शानदार शतकीय पारी खेली.

IPL 2022 News Update.

इतना ही नहीं उन्‍होंने विदर्भ हिमाचल के खिलाफ भी अर्धशतक लगाए हैं. इससे पहले जब सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी खेली गई थी, उसमें भी पांच मैचों में 138 रन बनाए थे.

उसमें उनका औसत करीब 27 का रहा स्‍ट्राइक रेट 116 से भी ज्‍यादा का रहा है. अब भी तक सुभ्रांशु सेनापति ने 26 टी20 मैचों में 637 रन बनए हैं, उनका औसत 28 से भी ज्‍यादा का है.

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की टीम नए युवा खिलाड़ियों पर दांव लगाने के लिए जानी जाती है.

इससे पहले भी इस टीम ने कई खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया, उन्‍हें मौका दिया वे उसके बाद टीम इंडिया के लिए भी खेलते हुए नजर आए.

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।