आईपीएल के इस सीजन का 67वां मुकाबला कल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया. आरसीबी की टीम ने 8 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया. आरसीबी की जीत में टीम दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने अहम भूमिका निभाई. इसी के साथ ही विराट कोहली ने एक कार्तिमान हांसिल कर लिया है.
आपको बता दें कि विराट कोहली ने कल गुजरात टाइटंस के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की थी. विराट कोहली की बल्लेबाजी देख फैंस काफी खुश हो गए हैं. विराट कोहली ने 54 गेंदों पर शानदार 73 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके 2 छक्के देखने को मिले. विराट कोहली की इस शानदार पारी की बदौलत उनको मैन ऑफ द् मैच भी चुना गया.
विराट कोहली के 73 रनों की बदौलत वो आरसीबी की टीम से खेलने हुए 7000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हो गए. विराट कोहली चैंपियंस लीग को मिलाकर आरसीबी की टीम से खेलते हुए अब 7016 रन बना लिए हैं.
विराट कोहली के आईपीएल करियर की बात करें तो विराट कोहली आईपीएल के 221 मैचों की 213 पारियों में 6592 रन बना लिए हैं. आईपीएल में विराट कोहली के बल्ले से 5 शतक 44 अर्धशतक बनाएं हैं. आईपीएल 2022 में विराट कोहली 14 मुकाबले खेल चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 309 रन निकला है. इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकला है.