IPL इतिहास उन तीन बल्लेबाजों के नाम जिन्होंने IPL में बनाए बड़े Score | Cricket |

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

आईपीएल में कई बैट्समैन ऐसे रहे हैं, जिन्होंने अपनी खतरनाक बल्लेबाजी की बदौलत मैच को एकतरफा बना दिया है। इन बल्लेबाजों ने अपने बल्ले से आईपीएल में रनों का अंबार लगाते हुए कई बड़ी-बड़ी पारियां खेली है। इसी आधार हम आपके लिए इस आर्टिक्ल में लेकर आएं हैं, आईपीएल इतिहास उन तीन बल्लेबाजों के नाम जिन्होंने आईपीएल में सबसे बडे़ निजी स्कोर बनाए हैं। जिसका पूरा लाभ इन बैट्समैन की टीम को मिला है।

नंबर 3- एबी डिविलियर्स-133* रन साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स क्रिकेट के मैदान में गेंद को चारों ओर मारने का हुनर रखते हैं। अपनी करिश्माई बैटिंग का जलवा दिखाते हुए वर्ष 2015 में मुंबई इंडियंस के विरूद्ध उनके ही घर में एबी डिविलियर्स ने नाबाद 133 रनों की ताबतोड़ पारी खेली थी। डिविलियर्स ने इस मैच अपने आईपीएल करियर का बेस्ट स्कोर बनाते हुए में 59 गेंदों में 19 चौके व 4 छक्के लगाए। नंबर 2- ब्रैंडन मैक्कुलम-158* रन वर्ष 2008 में बैंगलौर के चिन्नास्वामी क्रिकेट मैदान पर आईपीएल की सबसे पहले मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर व कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया था। इस सारे मुकाबले में ब्रैंडन मैक्कुलम आरसीबी के गेंदबाजों पर हावी रहे व मैच अपनी आतिशी पारी के नाम कर लिया है। ब्रैंडन मैक्कुलम उस समय की पहली व मौजूदा दौर की आईपीएल की दूसरी सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 73 गेंदों में 13 छक्के व 10 चौकों की सहायता से धुआंधार नाबाद 158 रन ठोंक डाले। नंबर 1- क्रिस गेल-175* रन टी20 क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी पारी अगर किसी बल्लेबाज के नाम है तो वह हैं यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल। वर्ष 2013 के आईपीएल में बाए हाथ के इस कैरेबियन बल्लेबाज ने टी-20 क्रिकेट में एक नया मील का पत्थर स्थापित करते हुए 66 गेंदों में 17 छक्कों व 13 चौकों की दम पर नाबाद 175 रनों की अद्भूत पारी खेली। आईपीएल इतिहास में किसी भी बल्लेबाज के सर्वोच्च स्कोर के तहत क्रिस गेल की यह पारी सबसे बड़ी है। इसके अतिरिक्त क्रिस गेल ने इस मैच में 30 बॉल में सैंकड़ा जड़ते हुए आईपीएल में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी बनाया। गेल का ये रिकॉर्ड अब तक कोई भी नहीं तोड़ पाया है।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।
10 Comments