वृक्ष नहीं ये युग का हुआ अवसान, पीपल था वृक्षों में कृष्ण समान

Rajendra Singh
By
Rajendra Singh
पर्यावरण संरक्षण एवं जैविक खेती के प्रति प्रशिक्षण
0 Min Read

आचार्य इंजी.अखिलेश जैन “अखिल”

वृक्ष नहीं ये,
युग का हुआ अवसान,
पीपल था,
वृक्षों में कृष्ण समान,
दिया आजीवन
जिसने ओषजन,
और आशीष अखंड
अनंत प्रदान,
काटा जिसने,
होगा कुल अकिंचन,
भोगेगा नर्क अनाम,
न मिले योनि मनु
अकाट्य ऐसा प्रमाण,
प्रार्थना हम सब की,
अखिल पुनर्जीवित हो,
धरोहर है ये जग की,
अश्वत्थ ये पाए पुनः
लहलहाता सम्मान…

Share This Article
Follow:
पर्यावरण संरक्षण एवं जैविक खेती के प्रति प्रशिक्षण