जबलपुर की चिंगारी पहुंची अमेरिका, आतंकवादी ने वीडियो जारी कर दी धमकी  

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

सीएम शिवराज पर जूता फेंकने वाले को 25 हजार डॉलर इनाम, भिंडरावाला को बताया शहीद

भोपाल. 
घोषित आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह पर जूता फेंकने का चैलेंज दिया है। इसके बदले 25 हजार डॉलर इनाम देने की बात कही है। उसने सोशल मीडिया में एक वीडियो जारी किया है, जिसमें जबलपुर में खालिस्तान के एक कथित समर्थक की गिरफ्तारी का विरोध किया है। जबलपुर में खालिस्तान के कथित समर्थक प्रभजोत सिंह उर्फ जस की गिरफ्तारी को आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने गलत ठहराया है। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने वीडियो की जांच केंद्रीय एजेंसियों के स्तर पर किए जाने की बात कही है।

वीडियो में SFJ यानि सिख्स फॉर जस्टिस के जनरल काउंसिल गुरपतवंत सिंह पन्नू कह रहा है कि ‘हम इंडियन कॉन्स्टिट्यूशन पर भरोसा नहीं करते, न ही हम यूनियन के तौर पर भारत में भरोसा करते हैं’, इसलिए ये चुनौती दे रहा हूं। इसके अलावा, पन्नू ने भिंडरावाले को आतंकवादी कहे जाने पर आपत्ति दर्ज कराई है। वह भिंडरावाले को वीडियो बयान में शहीद बता रहा है। वीडियो में गुरपतवंत सिंह पन्नू ने चैलेंज के लिए सिकलीगर और सिख समाज के लोगों को 25 हजार डॉलर का इनाम दिए जाने की घोषणा की है।

ट्रैक्टर पर लगाई थी भिंडरावाले की फोटो
18 दिसंबर को जबलपुर में सिख समाज के चल समारोह में रांझी के रहने वाला प्रभजोत सिंह ट्रैक्टर पर भिंडरावाले का फोटो लगाकर पहुंचा था। साथ ही, खालिस्तान समर्थक भिंडरावाले के गाने जुलूस में बजाए थे। इसके चलते पुलिस ने प्रभजोत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पुलिस ने प्रभजोत के खिलाफ धारा 153 (1) , 505 (1) के तहत मामला दर्ज किया था।

भिंडारवाला को संत मानता है गिरफ्तार युवक
प्रभजोत सिंह हायर सेकेंडरी तक पढ़ा है। वह जबलपुर में डेयरी संचालित करता है। पुलिस को पूछताछ में युवक ने बताया कि ट्रैक्टर पर खालिस्तान समर्थक भिंडरावाला का पोस्टर एक संत के रूप में लगाया था।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।