अक्षय कुमार के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जैकलीन और नुसरत हुईं आइसोलेट

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

बॉलिवुड ऐक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने रविवार को सोशल मीडिया पर बताया था कि वह कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, रविवार को अक्षय कुमार की फिल्म ‘राम सेतु’ (Ram Setu) में काम करने के लिए आने वाले 45 जूनियर आर्टिस्ट भी कोरोना पॉजिटिव निकले थे। हमारे सहयोगी ईटाइम्स के मुताबिक, अब फिल्म ‘राम सेतु’ की दोनों ऐक्ट्रेस नुसरत भरूचा ( Nushrratt Bharuccha) और जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) ने खुद को आइसोलेट कर लिया है।
फिल्म ‘राम सेतु’ के क्रिऐटिव डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है। दरअसल, चंद्रप्रकाश द्विवेदी शनिवार को फिल्म की मड आइलैंड की शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार के साथ थे। वहीं, नुसरत भरूचा और जैकलीन फर्नांडिस ने एहितयात के तौर पर खुद को आइसोलेट कर लिया है। वह दोनों जल्द ही अपना कोरोना टेस्ट कराने जा रही हैं। अक्षय कुमार ने फिल्म के लोगों से अपना खयाल रखने के लिए कहा है।

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

अक्षय कुमार के संक्रमित होने के बाद रविवार शाम 5 बजे के आसपास उन्हें पवई के हीरानंदानी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। अक्षय कुमार ने खुद ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है। अक्षय ने लिखा, ‘आप सभी की प्रार्थनाओं का शुक्रिया और लगता है कि वे काम भी कर रही हैं। मैं बिल्कुल ठीक हूं लेकिन सावधानी के लिए और मेडिकल अडवाइज के बाद हॉस्पिटल में भर्ती हो गया हूं। उम्मीद है कि जल्द ही घर वापस लौट आऊंगा। खयाल रखें।’

बताते चलें कि मुंबई के मड आइलैंड में सोमवार यानी 5 अप्रैल को 100 लोगों की एक टीम फिल्म ‘राम सेतु’ के सेट पर पहुंचने वाली थी। लेकिन अक्षय कुमार और फिल्म के प्रड्यूसर विक्रम मल्होत्रा ने सभी के कोविड टेस्ट कराने का निर्णय लिया। 100 लोगों में से 45 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस तरह से अक्षय कुमार और विक्रम मल्होत्रा की सावधानी ने कई लोगों को कोरोना वायरस से बचाया है।

[/expander_maker]

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।