इंडिपेंडेंस डे जॉन अब्राहम का ताबड़तोड़ एक्शन
[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]
अटैक के साथ जॉन फिर फैन्स के बीच ताबड़तोड़ एक्शन करने वाले हैं. वे एक बार फिर हैरतअगेंज स्टंट कर फैन्स का दिल जीतने वाले हैं. जिस फिल्म को लेकर ज्यादा खबरें नहीं थीं, अब जॉन की एक घोषणा ने जबरदस्त बज क्रिएट कर दिया है. अटैक में जॉन के अपोजिट एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह को कास्ट किया गया है जो इससे पहले और भी कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं. अपनी नई फिल्म को लेकर जॉन ने ट्वीट किया है. वे कहते हैं- बेहतरीन एक्शन और लाजवाब कहानी के साथ अटैक तैयार है. ये जॉनर मुझे काफी पसंद है. 13 अगस्त को फिल्म रिलीज होने वाली है.
सलमान खान संग सीधी टक्कर
मालूम हो कि अटैक के अलावा जॉन की मेगा बजट फिल्म सत्यमेव जयते 2 को लेकर भी काफी बज है. पहली फिल्म के हिट के बाद से ही इसके सीक्वल का इंतजार था, ऐसे में अब जब ये रिलीज होने जा रही है तो इसे लेकर भी काफी एक्साइटमेंट हैं. वैसे क्योंकि सत्यमेव जयते 2 की टक्कर सलमान खान की राधे से होने जा रही है, इसलिए बॉक्स ऑफिस पर फैन्स को मनोरंजन का डबल डोज मिलने वाला है.
[/expander_maker]
Great job on this piece! Its both informative and engaging. Im eager to hear your thoughts. Check out my profile!